Manch Sanchalan Jokes. हिंदी में मंच संचालन के लिए चुटकुले

मंच संचालन जोक इन हिंदी। हिंदी में मंच संचालन के लिए चुटकुले भाग-2. नमस्कार मित्रों आपने मेरी पिछली पोस्ट मंच संचालन के लिए चुटकुले पढ़ी है, अब उसी कड़ी में आपके लिए Manch Sanchalan Jokes in Hindi Part -2 प्रस्तुत है। इस पोस्ट में मैंने व्हाट्सएप, फेसबुक की या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आपके लिए बेहतरीन और गुदगुदाने वाले कुछ चुटकुलों का संग्रह किया है।

मैंने इन चुटकुलो को मंच संचालन के लिए बेस्ट चुटकुले का नाम इसलिए दिया है क्योंकि आप किसी भी और किसी तरह के मंच पर इन्हें बेबाकी के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं और श्रोताओं की वाहवाही प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि यह चुटकुले अश्लीलता या फ़ूहड़ता और किसी प्रकार के राजनीतिक या धार्मिक विवाद से कोसों दूर हैं इसलिए आप इन्हें निर्भीक होकर हजारों लोगों के सामने भी सुना सकते हैं और मनोरंजन कर सकते हैं।

मंच संचालन के लिए बेहतरीन चुटकुले

जब मैं पहली बार Super Fast ट्रेन में चढ़ा, सहयात्रियों से पूछने लगा,”गाजियाबाद कब आएगा? मुझे उतरना है।”

सहयात्रियों ने बताया,”भाई यह ट्रेन सुपर फास्ट है, गाजियाबाद से गुजरेगी मगर रुकेगी नहीं।”

सुनकर मैं घबरा गया। सह यात्रियों ने समझाया भाई घबराओ नहीं। गाजियाबाद में यह ट्रेन रुकेगी नहीं मगर स्टेशन प्लेटफार्म पर धीरे हो जाती है और धीरे होने पर तुम इससे उतर जाना।

गाजियाबाद में जैसे ही ट्रेन स्लो हो, तुम दौड़ते हुए प्लेटफार्म पर उतरना और ट्रेन जिस दिशा में जा रही है, उसी दिशा में थोड़ी दूर तक दौड़ते चले जाना जिससे तुम गिरोगे नहीं।

गाजियाबाद आने से पहले ही सह यात्रियों ने मुझे गेट पर खड़ा कर दिया। गाजियाबाद आते ही मैं सिखाए अनुसार प्लेटफार्म पर कूदा और दौड़ने लगा। गिरने के डर के चक्कर में इतना तेज दौड़ गया कि अगले कोच तक जा पहुंचा। उस दूसरे कोच के यात्रियों में से किसी ने मेरा हाथ पकड़ा, किसी ने मेरी शर्ट पकड़ी और ऊपर खींचकर ट्रेन में चढ़ा लिया। स्पीड पकड़ चुकी थी। सहयात्री मुझसे कहने लगे,

भाई तेरा नसीब अच्छा है जो यह गाड़ी तुझे मिल गई वरना यह फास्ट ट्रेन है। यह ट्रेन गाजियाबाद में रूकती नहीं है।😂

😀😀

बड़ी मजेदार बात कब हुई पप्पू ने अपने घर में लिखवा दिया, आप कैमरे की नजर में हैं 😀

बस अब आने वाले सारे मेहमान यही पूछते हैं, आजकल भाभी जी कहां गई? 😂😂

मंच संचालन के यह चुटकुले Quora hindi website तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इन मंच संचालन जोक्स का उद्देश्य आपका मनोरंजन करना मात्र है

😀😀😀

 मंच संचालन चुटकुले

“साड़ियों का रंग जाएगा,नहीं…….गया तो पूरे पैसे वापिस.”

यह बोर्ड पढ़ कर कई महिलाओं ने साड़ियां खरीदी। घर जाने पर पता चला साड़ियों का रंग तो बेहद कच्चा है। जरा सा पानी लगते ही रंग उतर जाता है।

गुस्से में तमतमाई महिलाएं दुकान पर पहुंची और कहने लगी आपने हमको धोखा दिया है हमारे पैसे वापस करो।

दुकानदार ने महिला को बोर्ड को ध्यान से फिर से पढ़ने को कहा।😀

नर्सरी क्लास में बच्चों से पूछा गया- भगवान कहाँ है?
एक बच्चा- हमारे बाथरूम में
टीचर- तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- मेरे पापा रोज सुबह बाथरूम का दरवाजा पीटते
हुए कहते हैं, ‘हे भगवान तुम अब तक अंदर हो’

😀😀

एक बार मंत्री जी गांव में सभा को संबोधित करने जा रहे थे। गांव के पहले ही उनकी कार के नीचे एक कुत्ता आ गया । कुत्ता मर गया और एक्सीडेंट हो गया जिससे उनकी कार भी खराब हो गई। मंत्री जी ने ड्राइवर को गांव वालों को मदद के लिए बुलाने के लिए भेजा।

करीब 2 घंटे बात जब ड्राइवर लौटा तो उसके गले में बहुत सारी मालाएं पड़ी हुई थी।मंत्री जी ने पूछा,” तुमने ऐसा क्या किया जो तुम्हें इतना सम्मान मिला है।”

ड्राइवर बोला,”मैंने तो सिर्फ इतना कहा था कि मंत्री जी की कार का एक्सीडेंट हो गया है…… और… वो कुत्ता मर गया है।”😀

एक राजस्थान के लड़के को जॉब नहीं मिली तो उसने एक क्लीनिक खोला और उसके बाहर लिखा,”तीन सौ रुपए में इलाज करवाइए इलाज नहीं हुआ तो ₹1000 वापस।”

एक पंडित ने सोचा 1000 रुपए कमाने का अच्छा मौका है। वह क्लीनिक पर गया और बोला, मुझे किसी भी चीज का स्वाद नहीं आता है।

लड़का: बॉक्स नंबर 10 से दवा निकालो और तीन बूंद पिला दो। नर्स ने दवा पिला दी।

पंडित: अरे यह तो पेट्रोल है।

लड़का: मुबारक हो। आपको टेस्ट महसूस हो गया लाओ निकालो तीन सौ रुपए।

पंडित को गुस्सा आ गया। कुछ दिन बाद फिर गया पुराने पैसे वसूलने। पंडित: साहब मेरी याददाश्त कमजोर हो गई है।

लड़का: बॉक्स नंबर 10 से दवा निकालो और तीन बूंद पिला दो

पंडित: लेकिन वह दवा तो जुबान के टेस्ट के लिए है।

लड़का: ये लो तुम्हारी याददाश्त भी वापिस आ गई है लाओ निकालो तीन सौ रुपए।

अगली बार पंडित बहुत गुस्से में भरा हुआ गया और बोला, मेरी नजर कमजोर हो गई है।

लड़का: इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। यह लो एक हजार रुपए।

पंडित: यह तो पांच सौ रुपए का नोट है।

राजस्थानी लड़का: लो आ गई तुम्हारी नजर। निकालो तीन सौ रुपए।😀😀

Manch Sanchalan Jokes in Hindi

सड़क सड़क किनारे बनिए की छोटी सी दुकान थी। अचानक एक दिन उसके सामने बड़ा सा स्टोर खुल गया। स्टोर वाले ने बैनर टांग दिया,”हमारे यहां घी 400 रुपए किलो।”

बनिए ने भी बोर्ड लगा दिया,” घी 350 रूपए।स्टोर वाले ने अगले दिन बैनर टांग दिया,”हमारे यहां घी 330 रुपए किलो।”

बनिए ने फिर बोर्ड लगा दिया,”घी 320 रुपए किलो।’

स्टोर वाले ने अगले दिन फिर बैनर टांग दिया,”हमारे यहां घी ₹300 किलो’

बनिए ने फिर बोर्ड पर लिग दिया,”घी ₹280 किलो।”

यह रोज की मारामारी देखकर एक सज्जन ने बनिए को समझाया की वह बड़ा स्टोर है, घाटा भी उठा लेंगे। तुम उनसे ज्यादा दिन मुकाबला नहीं कर पाओगे इसलिए उसकी बराबरी मत करो।

बनिया ने उन सज्जन को सर से पांव तक देखा और कहा,”हम घी रखते ही नहीं।”

सज्जन को चक्कर आ गए😀

Manch Sanchalan Jokes in hindi

😀😀

खाना खाते वक्त, घरवाली किट किट करती है तो भरी भराई थाली🥣 को छोड़कर बीच में ही उठकर चले जाने वाले कई उदाहरण मिलेंगे लेकिन

जाम पीते वक्त, घरवाली चाहे कितनी भी किट किट क्यूं ना कर ले, भरी-भराए गिलास🥃 को छोड़कर उठ जाने वालों का एक भी उदाहरण इतिहास में नहीं है।😀😀

पप्पू अपनी बिल्ली से तंग आकर उसे दूर छोड़ आया…. घर आया तो बिल्ली वापिस आ चुकी थी…… पप्पू उसे दोबारा और दूर छोड़ कर आया और बिल्ली फिर वापस आ गई…. अब वह उसे तीसरी बार बहुत दूर….जंगल… में छोड़ने गया और वापस आते समय उसने घरवाली को फोन मिलाया और पूछा कि बिल्ली कहां है? घरवाली ने कहा दिल्ली वापस आ गई है।

पप्पू: उस कमीनी को यहां भेज। मैं रास्ता भूल गया हूं 😂😂😂

आपको यह Manch Sanchalan Jokes कैसे लगे, इस पर अपनी राय कमैंट्स में अवश्य प्रस्तुत करें जिससे हम आपके लिए और भी नए नए चुटकुले ला सकें धन्यवाद।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *