Pre D.el.ed. 2023:राजस्थान डी. एल. एड.योग्यता की पूरी जानकारी

प्री डीएलएड क्या है।बीएसटीसी कोर्स क्या है? राजस्थान से डीएलएड(डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) कैसे करें, डीएलएड के लिए क्या योग्यता है और डी.एल.एड में प्रवेश प्रक्रिया क्या है। डी. एल. एड. 2023-24 करने की पूरी जानकारी तथा डी एल एड की तैयारी कैसे करें. डी एल एड का पाठ्यक्रम क्या है. Pre D.El.Ed. Rajasthan 2023-24 की पूरी जानकारी के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे।

Rajasthan pre exam process start now. Pre d.el.ed Exam 2023 application form fill start date 10 July 2023 ki and it’s last date 30th July 2023. Candidates will be apply pre d.el.ed/Bstc official website. This entrance exam will be conducted by Pariksha panjiyan vibhag Bikaner.

D.el.ed. Rajasthan: डीएलएड क्या है

D.El.Ed. की फुल फॉर्म है Diploma in Elementary Education. अर्थात प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा। यह डिप्लोमा कोर्स एनसीटीई से मान्यता प्राप्त है और इस कोर्स को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी पूरे भारत में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए योग्य हो जाता है वर्तमान में विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा प्राथमिक शिक्षक तैयार करने हेतु D.El.Ed कोर्स करवाया जाता है। कहने का आशय यह है कि डीएलएड कोर्स करने के बाद आप प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5) के रूप में अध्यापन कराने के योग्य हो जाते हैं। प्री डीएलएड राजस्थान की पूरी जानकारी।

राजस्थान प्री डीएलएड

यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो टीचर बनने के इच्छुक युवा 12वीं पास करने के बाद डीएलएड के लिए आवेदन कर सकते हैं या इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा देने वाले विद्यार्थी भी प्री डीएलएड राजस्थान परीक्षा में बैठ सकते हैं।

सरकारी शिक्षक बनने के लिए पढ़ें- Government School Teacher kaise bane

डीएलएड शिक्षण प्रशिक्षण में 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है तथा किसी भी संकाय से उच्च माध्यमिक (कक्षा-12) उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए प्री डीएलएड(pre d.el.ed.) परीक्षा का आयोजन किया जाता है तथा इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाती है तथा योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है.

आज की इस पोस्ट में Pre D.El.Ed. Rajasthan 2023 में आवेदन एवं प्रवेश प्रक्रिया तथा प्री डी एल एड प्रवेश परीक्षा 2023 के पाठ्यक्रम आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

प्री डीएलएड राजस्थान 2023-24(pre d.el.ed. Rajasthan)

राजस्थान राज्य के डीएलएड सामान्य एवं डीएलएड संस्कृत के समस्त राजकीय एवं निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीयक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।विभाग ने प्री डी एल एड प्रवेश परीक्षा 2023-24 के लिए योग्य अभ्यर्थियों से 10 जुलाई से 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्री डीएलएड राजस्थान को पहले बीएसटीसी (BSTC) के नाम से जाना जाता था. वर्तमान में बीएसटीसी कोर्स का नाम बदलकर डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कर दिया गया है. इसलिए जब आप इंटरनेट पर बीएसटीसी फॉर्म डेट या बीएसटीसी फॉर्म कैसे भरें सर्च करते हैं तो डीएलएड से संबंधित सूचनाएं दिखाई देती हैं।

डीएलएड सामान्य सभी संकाय के विषयों के लिए तथा डीएलएड संस्कृत, विशेष रूप से उच्च माध्यमिक या वरिष्ठ उपाध्याय कक्षा में वैकल्पिक विषय संस्कृत से अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए है।

अभ्यर्थी अपनी योग्यता एवं पात्रता की जांच कर इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने एवं d.el.ed से संबंधित नोटिफिकेशन, काउंसलिंग कॉलेजों की सूची आदि देखने के लिए विभाग ने लिंक जारी किया है जहां से आप संबंधित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।

डी एल एड के लिए योग्यता

राजस्थान राज्य के डीएलएड सामान्य एवं डीएलएड संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए उच्चतर माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है विभिन्न आरक्षित वर्गों को इसमें 5% की छूट दी गई है। आप इस सारणी में देखकर अपनी पात्रता जांच सकते हैं।

वर्गअर्हक प्राप्तांक प्रतिशत
सामान्य50%
एससी/एसटी45%
ओबीसी एवं एमबीसी45%
दिव्यांग45%
सामान्य वर्ग की विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला45%
राजस्थान डी एल एड के लिए योग्यता

निर्धारित प्राप्तांक में एक भी अंक कम होने पर अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पात्र नहीं होगा अर्थात यदि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के 49.99% एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के 44.99% अंक होने पर भी वह इस पाठ्यक्रम के लिए पात्र नहीं होगा। राजस्थान राज्य से बाहर के अभ्यर्थी सामान्य वर्ग में ही आवेदन कर सकते हैं।

वर्तमान में जो अभ्यर्थी उच्च माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष में सम्मिलित हो रहे हैं वे भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। परंतु काउंसलिंग के समय तक निर्धारित अंको से पात्रता पूर्ण करनी होगी अन्यथा प्रवेश परीक्षा में चयनित होने पर भी उनकी पात्रता निरस्त कर दी जाएगी।

राजस्थान डीएलएड के लिए आयु सीमा

डीएलएड सामान्य डीएलएड संस्कृत में प्रवेश पाने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना का आधार 1 जुलाई 2023 है।

विधवा परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओं के लिए आयु सीमा पर कोई प्रतिबंध नहीं है इसी तरह जो पहले से राजकीय सेवा में कार्यरत शिक्षक हैं उन्हें भी आयु बंधन से छूट दी गई है। अन्य आरक्षित वर्गों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार आयु में शिथिलता दी गई है।

बीएसटीसी 2023 फॉर्म डेट

डीएलएड राजस्थान 2023 फॉर्म डेट

प्री डीएलएड पंजीयक शिक्षा विभागीय बीकानेर द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. प्री डीएलएड सामान्य एवं प्री डीएलएड संस्कृत प्रवेश परीक्षा से संबंधित तिथियां निम्नानुसार हैं-

प्रवेश प्रक्रियातिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ10.07.2023
परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि30.07.2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि30.07.2023
परीक्षा आयोजन तिथिसितंबर 2023(अनुमान अनुसार)

बीएसटीसी का एग्जाम कब होगा

बीएसटीसी यानी डीएलएड का एग्जाम August (रविवार) को समय 2:00 से 5:00 तक करवाने की नोटिफिकेशन में घोषणा की है तथापि इस संबंध में कोई परिवर्तन किया जाता है तो वह विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इसलिए आप डीएलएड से संबंधित सूचनाओं का अवलोकन करते रहे. मैंने नीचे इस साइट का लिंक दिया है।

बीएसटीसी का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

डीएलएड राजस्थान 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बीएसटीसी यानी डीएलएड का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए विभाग ने जो लिंक जारी किया है.उस पर जाना होगा।

डीएलएड का फॉर्म ऑनलाइन करने से पहले आपको इस साइट पर जाकर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपको एक लॉगइन Application ID और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसी लॉगइन आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करने के बाद आप डीएलएड का फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं। तो मैं आपको यहां रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया के बारे में बता रहा हूं। मैंने यहां नीचे लिंक दिया है इस पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना है.यह लिंक है-

pre d.el.ed 2021 Rajasthan

इस लिंक पर जाकर आपको pre d.el.ed 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहीं पर से आप डीएलएड के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन एवं अन्य सूचनाएं देख सकते हैं।

प्री डीएलएड राजस्थान

ऊपर दिए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं. Latest advertisement में आप डीएलएड से संबंधित नोटिफिकेशन एवं निर्देश डाउनलोड कर सकते हैं। डीएलएड का फॉर्म भरने से पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  • सर्वप्रथम Registration (new candidates) पर क्लिक करें
  • अब अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट कर दें।
  • आपको प्राप्त एप्लीकेशन आईडी एवं पासवर्ड से login to fill application form पर क्लिक करके डीएलएड का फॉर्म भरें।

इस संबंध में ध्यान रखने की बात यह है कि यहां पर मोबाइल नंबर सही से दर्ज करें क्योंकि आपको डीएलएड से संबंधित सभी सूचनाएं इसी नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होंगी।

बेहतर यह होगा कि आप फॉर्म भरने के जानकार किसी ई मित्र कियोस्क से फॉर्म भरवाएं और सभी सूचनाएं सही से दर्ज करें। आवेदन करने के बाद प्रिंट की हार्ड कॉपी एवं सभी दस्तावेज संभाल कर रख लें, बाद में काउंसलिंग के समय इन्हें संबंधित कॉलेज में जमा कराना होगा।

केंद्रीय विद्यालय का शिक्षक बनने के लिए पढ़ें-

केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती पात्रता और चयन प्रक्रिया

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा शुल्क

  • प्री डीएलएड सामान्य या प्री डीएलएड संस्कृत के लिए आवेदन शुल्क-₹400
  • प्री डीएलएड सामान्य एवं संस्कृत दोनों के लिए आवेदन शुल्क-₹450

Pre D.El.Ed. examination 2023

प्री डीएलएड 2021 प्रवेश परीक्षा अगस्त 2021 को प्रस्तावित है उसका पाठ्यक्रम एवं परीक्षा योजना इस प्रकार है-

  • परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी
  • परीक्षा प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 200 प्रश्न होंगे
  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का अर्थात कुल प्रश्नपत्र 600 अंक का होगा
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • प्रश्न पत्र चार भागों में विभाजित होगा-
भागविषयप्रश्न संख्याअंक
मानसिक योग्यता50150
राजस्थान की सामान्य जानकारी50150
शिक्षण अभिक्षमता50150
1. अंग्रेजी2060
2. हिंदी या संस्कृत3090
कुल200600

भाग द में हिंदी या संस्कृत में सेे किसी एक के प्रश्न हल करने होंगे। जो अभ्यर्थी डीएलएड सामान्य केेेे लिए आवेदन करेंगे उन्हें हिंदी का प्रश्न पत्र हल करना होगा जबकि डीएलएड संस्कृत एवं डीएलएड सामान्य या संस्कृत दोनों केे लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को संस्कृत के प्रश्न हल करने होंगे।

डीएलएड की तैयारी कैसे करें

डीएलएड प्री प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको अच्छी तरह से मेहनत करनी होगी क्योंकि परीक्षा देने वाले प्रतियोगी अधिक हैं और उनके मुकाबले में सीटें कम है।

याद रखिए यह आपका आरंभिक चरण है यानी आगे जाकर टीचर बनने तक की प्रक्रिया में आपको विभिन्न कंपटीशन से गुजरना होगा. अध्यापक पात्रता परीक्षा एवं अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के चरण आपको पास करने होंगे इसलिए यह मेहनत आगे जाकर भी काम आएगी. मैंने आपकी सुविधा के लिए प्री डी एल एड का पाठ्यक्रम नीचे विस्तार से समझाया है। डीएलएड की तैयारी कैसे करें इसके लिए मैं आपको यहां कुछ टिप्स दे रहा हूं।

  • सर्वप्रथम प्री डीएलएड पाठ्यक्रम का अच्छी तरह से अध्ययन करें और पाठ्यक्रम के अनुरूप मानक और त्रुटि रहित अच्छी सामग्री वाली पुस्तकें क्रय करें
  • पाठ्यक्रम के प्रत्येक भाग एवं प्रत्येक बिंदु को ध्यान में रखते हुए टाइम टेबल बनाएं।
  • डीएलएड या बीएसटीसी के पुराने प्रश्न पत्रों को सॉल्वड करें इससे आपको परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने का तरीका समझ आ जाएगा
  • पाठ्यक्रम के कठिनतम बिंदुओं यथा मानसिक योग्यता एवं अंग्रेजी के प्रश्नों का लिखकर अभ्यास करें
  • सिर्फ किसी एक गाइड पर निर्भर न रहें. अलग अलग और विभिन्न पुस्तकों का अध्ययन करें
  • एक बार जो पढ़ा है, उसे कुछ दिन के अंतराल में रिपीट भी करें
  • आंकड़ों और तथ्यों संबंधी उत्तरों के लिए नोट्स बना लें जिनका समय समय पर अभ्यास करें
  • मानसिक योग्यता एवं शिक्षण अभिक्षमता के प्रश्नों को याद करने की बजाय तर्क पूर्ण ढंग से हल करने का प्रयास करें
  • हिंदी एवं संस्कृत व्याकरण को समझने के साथ ही कठिन स्थल (उच्चारण स्थान) आदि का एक चार्ट बना ले एवं उसका अभ्यास करें
  • विषय बदल-बदल कर अध्ययन करें जिससे बोरियत महसूस ना हो
  • सामान्य ज्ञान में रट्टा मारने की बजाए उन्हें अलग-अलग पुस्तकों से पढ़िए, जिससे याद भी होगा और नए तथ्यों से भी परिचित होंगे।
  • अध्ययन के बीच बीच में मॉडल प्रश्न पत्र सॉल्व करते रहें, इससे आपको अपनी तैयारी के स्तर का पता चलेगा और जोश बना रहेगा।
  • परीक्षा के दो-तीन दिन पहले अपने बनाए नोट्स एवं महत्वपूर्ण चैप्टर को पुनः पढ़ें
  • आप चाहे तो किसी कोचिंग संस्थान से कोचिंग भी ले सकते हैं
  • यदि आप प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं तो किसी प्रतियोगी से मार्गदर्शन अवश्य लें।
  • परीक्षा के समय तनाव मुक्त रहें
  • सभी प्रश्न हल करें क्योंकि यहां नकारात्मक अंकन नहीं है

प्री डीएलएड पाठ्यक्रम रूपरेखा

pre D.El.Ed. Rajasthan syllabus

प्री डी एल एड प्रवेश परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्र के पाठ्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा इस प्रकार है-

(अ) मानसिक योग्यता-50 प्रश्न

  • तार्किक योग्यता (Reasoning)
  • दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता (Analogy)
  • विभेदीकरण (Discrimination)
  • संबंध (Relationship)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • तार्किक चिंतन (Logical Thinking)

बीएड-एम एड कैसे करें राजस्थान यूनिवर्सिटी से

भाग ब राजस्थान की सामान्य जानकारी-50 प्रश्न

  • ऐतिहासिक पक्ष (Historical Aspect)
  • राजनीतिक पक्ष (Political Aspect)
  • कला संस्कृति एवं साहित्य (Art Culture and Literature)
  • आर्थिक पक्ष (Economic Aspect)
  • भौगोलिक पक्ष (Geographical Aspect)
  • लोकजीवन (Folk Aspect)
  • सामाजिक पक्ष (Social Aspect)
  • पर्यटन पक्ष (Tourism Aspect)

शिक्षण अभिक्षमता (teaching aptitude)-50 प्रश्न

  • शिक्षण अधिगम (Teaching Learning)
  • नेतृत्व गुण (Leadership Quality)
  • सृजनात्मकता (Creativity)
  • सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (continuous and comprehensive evolution)
  • संप्रेषण कौशल (communication skills)
  • व्यावसायिक अभिवृत्ति (professional attitude)
  • सामाजिक संवेदनशीलता (social sensitivity)

भाग 4 भाषा योग्यता-50 प्रश्न

अंग्रेजी (English)-20 प्रश्न

  • Comprehension
  • Spotting Errors
  • Narration
  • Prepositions
  • Articles
  • Connectives
  • Correction of Sentences
  • Kind of Sentences
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Synonym
  • Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors.

हिंदी भाषा-30 प्रश्न

  • शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार
  • शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे एवं कहावतें
  • संधि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द

संस्कृत-30 प्रश्न

यह भाग केवल उन अभ्यर्थियों को हल करना होगा जो d.el.ed संस्कृत या डीएलएड सामान्य एवं संस्कृत दोनों के लिए आवेदन करते हैं।

  • स्वर व्यंजन (उच्चारण स्थान)
  • शब्द रूप (अकारांत पुलिंग अकारांत स्त्रीलिंग एवं नपुंसकलिंग)
  • धातु रूप (लट् लकार लोट लकार लड्. लकार लकार एवं विधिलिंग लकार)
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • संधि (स्वर,व्यंजन एवं विसर्ग संधि)
  • समास (कर्मधारय, द्विगु एवं तत्पुरुष समास)
  • लिंग एवं वचन
  • विभक्तियां एवं कारक ज्ञान

हालांकि प्रश्न पत्र उच्च माध्यमिक स्तर का होगा परंतु प्रतियोगिता परीक्षाओं की प्रकृति तथा प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए गहन तैयारी करने का लक्ष्य होना चाहिए।

विद्यार्थी उपर्युक्त पाठ्यक्रम के हिसाब से अपनी तैयारी के लिए समय विभाजन चक्र (time table) बना लें और सभी भागों की संतुलित रूप से तैयारी करें।

सारांश

राजस्थान डीएलएड क्या है, आप डीएलएड कोर्स में कैसे प्रवेश पा सकते हैं।डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन पूर्व नाम बीएसटीसी कोर्स का फॉर्म कैसे भरें । डीएलएड कोर्स में प्रवेश लेने की योग्यता, डीएलएड कोर्स का पाठ्यक्रम डीएलएड की तैयारी कैसे करें इस बारे में विस्तार सेे आपको समझाने का प्रयास किया है।

ऊपर मैंने परीक्षा पंजीयक विभाग बीकानेर का लिंक दिया है जिस पर जाकर d.el.ed से संबंधित नोटिस एवं अन्य सूचनाओं को विस्तार से पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें। इस लेख में आपको प्री डीएलएड परीक्षा 2021 की पूरी जानकारी देने का यह प्रयास यदि आपको पसंद आया हो तो अपने मित्रों के साथ इसे शेयर अवश्य कीजिए और इस पोस्ट से संबंधित आपका कोई सवाल या राय कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।

प्री डीएलएड परीक्षा क्या है?

प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन हेतु शिक्षक तैयार करने के लिए यह एक 2 वर्षीय शिक्षण प्रशिक्षण पाठ्यक्रम लिए प्रवेश परीक्षा है जो प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के द्वारा प्रायोजित किया जाता है

डीएलएड पाठ्यक्रम की फीस कितनी है

डीएलएड पाठ्यक्रम की 1 वर्ष की फुल फीस मात्र 13500/रुपए है.

डीएलएड के लिए योग्यता क्या है

डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उच्चतर माध्यमिक, सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा किसी भी संकाय से तथा न्यूनतम 50% प्राप्तांक होने आवश्यक है

क्या डीएलएड में आरक्षित पद हैं

डीएलएड में आरक्षित वर्ग के सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के अनुसार पद आरक्षित हैं तथा आयु सीमा योग्यता एवं फीस आदि में भी छूट संबंधी प्रावधान हैं।

प्री डीएलएड राजस्थान 2023 की पूरी जानकारी। प्री डीएलएड राजस्थान का फॉर्म कैसे भरें इसके लिए आवश्यक योग्यता एवं फॉर्म भरने की प्रक्रिया तथा प्री डीएलएड लास्ट डेट 2023- 24 की पूरी जानकारी।

पीटीआई कैसे बने संपूर्ण जानकारी हिंदी में


Comments

6 responses to “Pre D.el.ed. 2023:राजस्थान डी. एल. एड.योग्यता की पूरी जानकारी”

  1.  Avatar
    Anonymous

    Sir Mera 12th me 93% aaya he kya mai deled kar sakta hu Kya

    1. मनोहर सिंह शेखावत Avatar
      मनोहर सिंह शेखावत

      Kar sakte hai.

  2. Sir muje ye batao ki mi 12class mi General sanskrit h tho mi sanskrit says form bar du kya mi 2019 mi St say 339 par nhi huaa

    1. मनोहर सिंह शेखावत Avatar
      मनोहर सिंह शेखावत

      Aap general aur Sanskrit dono se bhar sakte hain

  3. Mahinder kumar Avatar
    Mahinder kumar

    Sir
    Namskar bhut bhut dhanwad jankari ke liye
    Ma batana Chata hu ke ma force mamber hu or mara BA ma 44 marks h to Kay me b. e. d kar sakhata hu karpiya batiye or ma SC ma aata hu

    1. मनोहर सिंह शेखावत Avatar
      मनोहर सिंह शेखावत

      NCTE के निर्देशानुसार आरक्षित वर्ग के किसी भी व्यक्ति को अधिकतम 5% की छूट है.अत: b.ed करने के लिए 45% अंक होना आवश्यक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *