KVS TGT Teacher : केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी टीचर कैसे बने

केंद्रीय विद्यालय संगठन केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा के लिए गठित केंद्रीय विद्यालयों (Central School) के लिए शिक्षक एवं अन्य स्टॉफ कर्मचारियों की भर्ती का आयोजन करता है. केवीएस द्वारा प्राइमरी टीचर (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) आदि की भर्ती की जाती है. KVS TGT teacher के लिए क्या योग्यताएं हैं.केंद्रीय विद्यालय में टीचर कैसे बने.यह हम इस पोस्ट में जानेंगे।

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से की जाती है इसके अलावा कुछ पदों पर भर्ती सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से की जाती है. केंद्रीय विद्यालय संगठन की शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए पढ़ें

केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती पात्रता एवं चयन प्रक्रिया

केंद्रीय विद्यालय का शिक्षक बनना गोरवपूर्ण बात है मगर यह इतना आसान भी नहीं है. टीजीटी और पीजीटी KVS Teacher पद के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं और बहुत अच्छी तैयारी होने पर ही केवीएस में सिलेक्शन हो पाता है क्योंकि इन पदों के लिए पूरे देश के उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है.

हालांकि कोई भी प्रतियोगिता में सफलता कड़ी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करने पर प्राप्त की जा सकती है. यदि आप KVS में टीचर बनने के इच्छुक हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और टीजीटी शिक्षक बनने की प्रक्रिया को समझने के बाद अपनी तैयारी की रणनीति बनाईए. तो चलिए जानते हैं KVS में TGT (trained graduate teacher) बनने की क्या योग्यताएं हैं और क्या चयन प्रक्रिया है?

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक

इसे संक्षेप में टीजीटी भी कहते हैं. TGT अर्थात Trained Graduate Teacher. केंद्र सरकार तथा अन्य राज्य सरकारों के टीजीटी भर्ती नियमों, वेतन आदि में पर्याप्त अंतर देखा जा सकता है. इसलिए यह ध्यान रखें कि हम यहां केंद्रीय विद्यालयों के लिए KVS द्वारा टीजीटी भर्ती की चर्चा कर रहे हैं।

Government School Teacher kaise bane : Teacher Training Courses: संपूर्ण जानकारी हिंदी में

TGT Eligibility in KVS Teacher

केंद्रीय विद्यालय संगठन प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा एवं सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करता है. KVS प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर करता है।

केवीएस में टीजीटी 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त कर लिखित परीक्षा आयोजित करता है तथा लिखित परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए सूची जारी करता है. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाती है. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का वेटेज 85:15 का रखा जाता है।

टीजीटी के 50 प्रतिशत पदों को प्रमोशन से भरा जाता है. यह प्रमोशन सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से किया जाता है.KVS इस परीक्षा का आयोजन करता है. इस परीक्षा में ऐसे प्राथमिक शिक्षक(Primary Teacher) भाग लेते हैं जिन्होंने केवीएस में 5 वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण कर ली हो और जो सीधी भर्ती के सेवा नियमों के अनुसार संबंधित विषय में स्नातक डिग्री धारी हों। परंतु ऐसे अभ्यर्थियों के लिए स्नातक डिग्री में 50 प्रतिशत अंक होने की बाध्यता नहीं है।

TGT Age Limit आयु सीमा

टीजीटी सीधी भर्ती के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है परंतु केंद्रीय विद्यालय संगठन में कार्यरत कर्मचारियों के लिए आयु सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं है।

ST,SC तथा ओबीसी एवं अन्य आरक्षित वर्गों को केंद्रीय सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

KVS TGT Teacher Salary

ट्रेंड ग्रैजएट टीचर पद का वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल-7 के अनुसार 44490-142400 पे-स्केल में निर्धारित होगा. अर्थात इस पद पर आरंभिक वेतन ₹44490 तथा सरकार द्वारा देय अन्य भत्ते जैसे महंगाई भत्ता आवास भत्ता आदि देय होंगे।

KVS TGT Teacher Qualification

टीजीटी पद के लिए योग्यता :-

केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी के अलग-अलग पदों के लिए योग्यता निर्धारित की गई है. प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के पदों का विभाजन विषय के अनुसार किया गया है इसलिए संबंधित विषय के अनुसार ही योग्यता निर्धारित की गई है. KVS में टीजीटी Teacher के पद निम्न प्रकार हैं-

  1. TGT(English)
  2. TGT(Hindi)
  3. TGT (Sanskrit)
  4. TGT (Science)
  5. TGT (Social Study)
  6. TGT (Math)
  7. शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा
  8. कला शिक्षा
  9. कार्य अनुभव

TGT Teacher पद के लिए अनिवार्य योग्यता-

  • एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा कॉलेज(Regional College of Education) से संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स। अथवा
  • संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed. या समकक्ष।
  • Pass in CTET Paper II guideline accordance NCTE.
  • हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की क्षमता.
  • वांछनीय : कंप्यूटर का ज्ञान

हिंदी अंग्रेजी संस्कृत : आप जिस विषय में आवेदन करने के इच्छुक हैं यह आवश्यक है कि उस विषय को आपने स्नातक स्तर पर तीनों वर्षों में पढ़ा हो। हिंदी अंग्रेजी और संस्कृत विषयों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को यह आवश्यक होगा कि वह जिस विषय के लिए आवेदन करना चाहता है उस विषय को उसने ग्रेजुएट में 3 वर्ष तक अध्ययन किया हो और उस विषय में न्यूनतम 50% होने के साथ-साथ स्नातक में भी 50% अंक होने चाहिए।

सामाजिक अध्ययन(Social study) :

TGT Social Study पद के लिए स्नातक में अभ्यर्थी के कोई दो विषयों का कॉन्बिनेशन इस तरह होना आवश्यक है-

प्रथम विषयदूसरा विषय
इतिहासभूगोल राजनीति विज्ञान अर्थशास्त्र में से कोई एक
भूगोलइतिहास राजनीति विज्ञान अर्थशास्त्र में से कोई एक

इसके साथ ही यह भी आवश्यक है कि अभ्यर्थी के –

  • स्नातक में प्रथम विषय में न्यूनतम 50% अंक हों
  • दूसरे विषय में भी न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए
  • संपूर्ण स्नातक अर्थात सभी विषयों को मिलाकर 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए

ऑनर्स डिग्री इतिहास में स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा दूसरे विषयों भूगोल/राजनीति विज्ञान /अर्थशास्त्र में प्रथम तथा द्वितीय वर्ष में अध्ययन किया हो तथा न्यूनतम 50% अंक हों।

मुख्य विषय भूगोल से ऑनर्स होने पर भूगोल में न्यूनतम 50% तथा दूसरे विषयों प्रथम तथा द्वितीय वर्ष में अध्ययन किया है, इतिहास/राजनीति विज्ञान/अर्थशास्त्र में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक तथा स्नातक में 50% अंक होने चाहिए।

टीजीटी गणित (Math) पद के लिए योग्यता –

गणित विषय के टीजीटी पद के लिए अभ्यर्थी को गणित में स्नातक डिग्री 50% अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. गणित के साथ स्नातक में निम्न में से कोई दो सब्जेक्ट होना चाहिए-physics, chemistry, electronics, computer science, statics.

गणित में ऑनर्स डिग्री करने वाले अभ्यर्थी के स्नातक में सभी वर्षों में गणित विषय होना चाहिए तथा न्यूनतम 50% अंकों के साथ, ऊपर दिए गए विषयों में से कोई दो विषय भी 50% अंको से उत्तीर्ण होना चाहिए और संपूर्ण स्नातक में 50% अंक होने चाहिए।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि गणित में बीए ऑनर्स या किसी अन्य विषय से बीएससी ऑनर्स किए हुए अभ्यर्थी टीजीटी गणित के पद के लिए पात्र नहीं है।

टीजीटी विज्ञान पद के लिए योग्यता-

विज्ञान विषय से टीजीटी पद के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को निम्न विषयों वनस्पति विज्ञान (Botany), प्राणी विज्ञान (Zoology) रसायन विज्ञान (Chemistry) के साथ स्नातक में 50% अंको से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इनमें से किसी एक विषय के साथ ओनर्स करने वाले व्यक्ति को उस विषय में 50% अंकों के साथ अन्य दो विषयों में भी 50% अंक होना आवश्यक है।

ऊपर वर्णित TGT KVS पदों के लिए निम्न शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ व्यावसायिक योग्यता B.Ed. या उसके समकक्ष एवं NCTE के निर्देशानुसार केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है।

टीजीटी शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा (P&HE)

शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा टीजीटी के सभी पद सीधी भर्ती से ही भरे जाते हैं. इस पद के लिए आयु एवं वेतनमान अन्य टीजीटी पदों के समान ही हैं। इस पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी को शारीरिक शिक्षा में स्नातक (Bachelor degree in physical education) या उसके समकक्ष होना चाहिए।

physical education में डिप्लोमा या डिग्री कोर्सेज एवं कैरियर की संभावनाओं को जानने के लिए यह पोस्ट पढ़ें-

पीटीआई कैसे बने संपूर्ण जानकारी हिंदी में

टीजीटी कला शिक्षा (Art Education)

Art Education teacher के भी सभी पद KVS में सीधी भर्ती से ही भरे जाते हैं. इन पदों के लिए योग्यता निम्न है-

  1. ड्राइंग पेंटिंग स्कल्पचर या ग्राफिक आर्ट में 5 वर्षीय डिप्लोमा या इसके समकक्ष डिग्री
  2. हिंदी एवं अंग्रेजी में काम करने का अनुभव
  3. वांछनीय योग्यता कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान।

टीजीटी कार्यानुभव (Work Experience)-

इन पदों के लिए निम्न योग्यताएं आवश्यक हैं-

उच्चतर माध्यमिक के बाद इलेक्ट्रिकल में 3 वर्षीय डिप्लोमा. या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग स्नातक। वांछनीय : मान्यता प्राप्त कार्यशाला संस्था या फैक्ट्री में कार्य करने का 1 वर्ष का अनुभव।

KVS TGT Teacher Syllabus

केवीएस टीजीटी टीचर की भर्ती लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से करता है. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का वेटेज क्रमशः 85:15 का रहता है. लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है. इस प्रकार कुल 150 अंको की लिखित परीक्षा तथा 60 अंक साक्षात्कार के होते हैं. टीजीटी के सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा में अंको की यही प्रक्रिया है।

लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर एक निश्चित कट ऑफ तक के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों के प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।

टीजीटी लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम

इसमें प्रश्नपत्र के 2 भाग होते हैं-

प्रश्न प्रकारअंक प्रति प्रश्नप्रश्न संख्या
भाग 1
1. सामान्य अंग्रेजी
2. सामान्य हिंदी
01
10
10
भाग 2
1. सामान्य ज्ञान एवं घटनाएं
2. तार्किक योग्यता
3. कंप्यूटर साक्षरता
4. संबंधित विषय
01
10
10
10
100
साक्षात्कार60

संबंधित विषय का पाठ्यक्रम KVS की वेबसाइट पर दिया गया है तथापि हम आपके लिए TGT teacher syllabus डाउनलोड करने हेतु लिंक उपलब्ध करा रहे हैं आप यहां से सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं

KVS TGT Teacher Syllabus

limited departmental exam for KVS teacher

सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा

किसी निम्न पद से उच्च पद तक प्रमोशन होने में वर्षों लग जाते हैं. कई बार तो किसी राज्य सरकार की नीतियों के कारण व्यक्ति एक ही पद से रिटायर हो जाता है. केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत कार्मिकों को उच्च पद तक पहुंचने में यह परीक्षा मील का पत्थर है. क्योंकि कुछ वर्षों की सेवा के उपरांत ही आप केवीएस की लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्जाम में भाग ले सकते हैं और यदि प्रतियोगी परीक्षाओं की और अपने विषय की अच्छी तैयारी है तो आप शीघ्र ही उच्च पदों तक पहुंचने में सफल होते हैं.

आप यदि केवीएस में प्राइमरी टीचर है तो 5 साल बाद टीजीटी की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और यदि टीजीटी के पद पर हैं तो पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और यदि पोस्टग्रेजुएट के पद पर हैं तो उच्च पद वाइस प्रिंसिपल और प्रिंसिपल के पदों के लिए विभागीय परीक्षा में बैठ सकते हैं. इसलिए यदि केवीएस में आप एक बार निम्न पद पर भी चयनित हो जाते हैं तो उच्च पदों तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगता यदि आप निरंतर ज्ञान अर्जित करते रहते हो और प्रतियोगी परीक्षाओं की समझ रखते हो।

KVS में TGT Teacher की भर्ती प्रक्रिया और केवीएस Trained Graduate Teacher कैसे बने पर लिखी हुई यह पोस्ट आपको कैसी लगी. अपनी राय जरूर दें और केवीएस पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पर लिखी हुई हमारी अगली पोस्ट भी पढ़ें। धन्यवाद।


Comments

6 responses to “KVS TGT Teacher : केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी टीचर कैसे बने”

  1. hme English bolne na aata ho or hm c.tet pass ho or hme 50 % ke upr ho or b.ed mai 80% ho to tgt ka form br skte hai

    1. मनोहर सिंह शेखावत Avatar
      मनोहर सिंह शेखावत

      Bhar sakte hai

  2. Ranoo.pamdey Avatar
    Ranoo.pamdey

    KVS tgt ke liye tet ya c.tet pass krna jruri hota hai plz give me ans

    1. मनोहर सिंह शेखावत Avatar
      मनोहर सिंह शेखावत

      KVS TGT teacher ke liye CTET karna jaruri hai

  3. Richa Avatar
    Richa

    यदि स्नातक डिग्री 50℅न होऔर परास्नातक 80℅ बीएड 80% हो तो क्या tgt नहीं कर सकते हैं।

    1. मनोहर सिंह शेखावत Avatar
      मनोहर सिंह शेखावत

      स्नातक में 50% होना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *