WordPress Blog में post date kaise change/update Karen। वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट डेट कैसे अपडेट करें।

wordpress blog mein post update karne ka Tarika :कई बार हमें अपनी पुरानी पोस्ट को अपडेट करने के लिए उसके टाइटल, कैटेगरी टैग एवं दिनांक को अद्यतन update करने की आवश्यकता महसूस होती है।आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अपने wordpress blog में प्रकाशित पोस्ट के Post Date को कैसे चेंज करें how to change blog post title post category and post date in WordPress blog. Blog post date update kaise karen

YouTube पर वीडियो अपलोड करने का सही समय।

How to change post title date and category in WordPress blog

वर्डप्रेस पर अपनी पोस्ट का टाइटल, पोस्ट डेट कैसे चेंज या अपडेट करें

अक्सर पोस्ट लिखने के बाद हम उसे प्रकाशित भी कर देते हैं और बाद में हमें लगता है कि post title जो होना चाहिए था वह नहीं है क्योंकि पोस्ट का टाइटल पूरी पोस्ट में लिखे हुए कंटेन्ट का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा है यह पाठ को attract करने या रीडर पर सकारात्मक प्रभाव डालने में सक्षम नहीं है

YouTube video: यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय।

हमें लगता है कि blog पोस्ट का टाइटल अधूरा है या वह लिखी की गई पोस्ट के content को सही तरीके से एक्सप्लेन नहीं करता है लिखी गई पोस्ट बहुत पुरानी हो चुकी है और यह post date update नए संदर्भ में search engine के अनुकूल नहीं है तब हमें उसे बदलने की आवश्यकता पड़ती है

Blog post date update kaise update Karen

SEO की दृष्टि से पोस्ट को Category में ऐड करना महत्वपूर्ण होता है पोस्ट में कैटेगरी ऐड की हुई होती है तो पाठक उस पर आसानी से पहुंच सकता है कई बार हम अपनी किसी पुरानी पोस्ट की कैटेगरी को चेंज भी करना चाहते हैं या पोस्ट में कोई नई केटेगरी ऐड करना चाहते हैं

Post Date Update in WordPress

कई बार जब हमारी लिखी हुई पोस्ट में काफी पुरानी डेट शो होती है तो पाठक को उसके पढ़ने में रुचि नहीं होती कारण वह सोचते हैं कि इसमें पुरानी ही जानकारी होंगी इसलिए पोस्ट को अपडेट करने के साथ-साथ उसकी डेट भी चेंज या modify कर देनी चाहिए जिससे पाठक को लगे कि कंटेंट पुराना नहीं है और वर्तमान में प्रासंगिक है

Blog post date update कैसे करें

अब मैं आपको wordpress blog में post title, blog post date और category को change करने के बारे में बताता हूं।

सबसे पहले अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर लॉगिन करें।

ब्लॉग के डैशबोर्ड पर लॉगिन करें। डैश बोर्ड में Posts और फिर All Posts पर क्लिक करें। अब आपको आपके ब्लॉग की सारी Post यहां दिखाई देंगी आपको जिस पोस्ट की डेट या केटेगरी चेंज करनी है उस पर क्लिक करें।

Post edit in WordPress blog

आपके ब्लॉग की सभी पोस्ट्स दिखाई देंगी आपको जिस पोस्ट की केटेगरी या डेट चेंज करनी है उस पर क्लिक करें या नीचे दिए गए Edit पर क्लिक करें आप उस पोस्ट को draft में ले ले।

अब अपनी पोस्ट के शीर्षक यानी post title में परिवर्तन करना चाहे तो पहले के शीर्षक को मिटा कर नया शीर्षक लिखिए

इस पोस्ट में और भी कहीं परिवर्तन करना चाहें तो कर सकते हैं कुछ नया जोड़ना चाहते हैं तो जोड़ सकते हैं पोस्ट की sub-heading को बदल सकते हैं पोस्ट में दी गई image, external internal links आदि को बदल सकते हैं

परंतु ध्यान रहे यदि आपका post title और post URL दोनों एक ही है तो उसे चेंज करने से गड़बड़ हो सकती है आपकी पोस्ट का यूआरएल बदल सकता है और यदि ऐसा किया तो गूगल सर्च में page not found की समस्या हो जाएगी। आपकी पोस्ट गूगल सर्च इंजन में दिखाई नहीं देगी। इसलिए पहले अपनी पोस्ट के permalink को एडिट करके सेव कर दें।

नोट -हमें अपनी किसी भी प्रकाशित पोस्ट का URL चेंज नहीं करना चाहिए और यदि करते हैं तो old URL को new URL पर redirect करना चाहिए।

इस तरह post title या पोस्ट में अन्य कोई परिवर्तन करने के बाद जब आप publish के पास वाले Document सेक्शन में जाएंगे तो यह प्रदर्शित होगा –

post date change blog post

यहां पर दिए गए स्क्रीनशॉट से आप आसानी से समझ सकते हो। यहां Visibility के सामने Public लिखा हुआ है यानी आपका ब्लॉग सार्वजनिक है इस पर दी गई सामग्री सभी पढ़ सकते हैं यदि आप चाहें तो अपने ब्लॉग को ब्लॉग मेंबर्स तक सीमित कर सकते हो या ब्लॉग को पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते हो।

हमें ब्लॉग पोस्ट की दिनांक चेंज करनी है तो आप देखिए Publish के सामने दिनांक लिखी हुई है-April 2020

आपको इस पर क्लिक करके उस डेट का चयन करना है जो आप blog post में दिखाना चाहते हो अर्थात आपको present date सेलेक्ट करनी है जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट ताजा और वर्तमान लगे।

मैंने यहां block post date में महीना और वर्ष (April 2020) का चयन किया हुआ है आप यदि चाहें तो दिनांक का भी चयन कर सकते हैं। यहां आपको डेट फॉरमैट आपके वर्डप्रेस ब्लॉग सेटिंग के अनुसार ही दिखाई देगा।

यदि आप date format चेंज करना चाहे तो अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के dashboard में जाकर setting >> general setting में जाकर वहां date format और समय का चयन सकते हैं जो आप अपनी पब्लिश पोस्ट के साथ दिखाना चाहते हैं। यहां पर डेट और टाइम के अलग-अलग फॉर्मेट है आप अपनी पोस्ट के साथ जिस तरह से डेट और टाइम दिखाना चाहते हैं वैसा चयन कर सकते हैं।

Blog Post Date Update करने से फायदा

आपने देखा होगा कि गूगल सर्च में जितनी भी पोस्ट फर्स्ट रैंक या फर्स्ट पेज पर दिखाई देती हैं वे सभी ताजा और नई सूचनाओं से संबंधित होती हैं।

बहुत सारे लोग गूगल पर सर्च करते समय वर्ष और महीने का इस्तेमाल करते हैं। जैसे: 2023 में ब्लॉक कैसे लिखें। ब्लॉग पोस्ट अपडेट कैसे करें 2023 इस तरह से सभी विजिटर नई खोज पाना चाहते हैं। यदि आपकी ब्लॉग पोस्ट पुरानी भी है परंतु उसमें पोस्ट अपडेट डेट नई दिखाई दे रही है तो गूगल सर्च में ऊपर आने के ज्यादा चांसज हैं। इसलिए ब्लॉग पोस्ट डेट अपडेट करने से निम्न फायदे होते हैं।

  • विजिटर को पोस्ट ताजा होने का विश्वास होता है
  • पोस्ट पर विश्वसनीयता बढ़ती है
  • ब्लॉग पोस्ट पर अधिक विजिटर आते हैं
  • ब्लॉग पोस्ट विजिटर पोस्ट अपडेट कंटेंट को पूरा पढ़ते हैं
  • गूगल सर्च इंजन में पोस्ट अधिक रैंक प्राप्त करती है।
  • आप हर बार पोस्ट अपडेट की तिथि बदल सकते हैं
  • पोस्ट के कंटेंट के साथ-साथ पोस्ट डेट अपडेट करनी चाहिए।

यदि आप चाहते हैं पोस्ट डेट आपकी पोस्ट में दिखाई ना दे तो आप डेट को Remove भी कर सकते हैं

Remove blog post date in WordPress blog

आपने ऐसे बहुत सारे ब्लॉग देखें होंगे जिनमें ब्लॉग पेज या पोस्ट के साथ Auther name या पोस्ट में डेट शो नहीं होती है

सामान्यतया health tips, joke, shayari आदि के ब्लॉग में पोस्ट को हमेशा every green दिखाने के लिए पोस्ट डेट को रिमूव कर दिया जाता है ताकि कंटेंट पुराना होने पर भी पुराना न लगे. वर्ल्ड प्रेस ब्लॉग से Post date को General Setting में जाकर इस तरह से रिमूव कर सकते हैं

Post date remove kese kren wordpress blog

ऊपर screenshot में date and time format दिया हुआ है आप अपनी पोस्ट में किसी भी तरीके से डेट को दिखा सकते हैं। दिन, महीना, वर्ष किसी भी क्रम से आप सेलेक्ट कर सकते हैं

यदि आप अपनी इच्छा अनुसार क्रम सेट करना चाहें तो Custom के सामने बॉक्स में d m y (date month year) में से चयन कर सकते हैं यदि आपने m y का चयन किया है तो आपकी ब्लॉगपोस्ट के साथ महीना और वर्ष दिखाई देगा जैसा कि आप मेरी पोस्ट में ऊपर देख सकते हैं

यदि आप पोस्ट में कोई डेट नहीं दिखाना चाहते हैं तो डेट को Remove करने के लिए Custom के सामने जो बॉक्स है उसे एकदम खाली रखें पहले से उसमें कुछ लिखा हो तो भी उसे कर्सर से डिलीट कर दें

इसी तरह समय को सेट करें और फिर नीचे Save Changes पर क्लिक कर दें

अब आपके वर्डप्रेस ब्लॉग में प्रकाशित सभी पोस्ट से डेट रिमूव हो जाएगी और पोस्ट के साथ कोई दिनांक दिखाई नहीं देगी।

category and tag change in WordPress blog

वर्डप्रेस ब्लॉग में डेट चेंज करने के बाद आते हैं केटेगरी और टैग पर।

केटेगरी हमारी ब्लॉगपोस्ट को एक पदानुक्रम (hierarchy) में श्रेणीबद्ध करती है जैसे किसी विद्यालय के बहुत सारे स्टूडेंट्स को श्रेणीबद्ध करने के लिए उन्हें कक्षाओं या संकायों में विभाजित किया जाता है इसी प्रकार ब्लॉग की बहुत सारी पोस्ट को अनुक्रमित करने के लिए केटेगरी में सूचीबद्ध (Indexed) किया जाता है जिस पोस्ट को किसी Category में ऐड नहीं किया जाता वह Uncategorised रहती है।

यानी कैटेगरी हमारे मोबाइल या कंप्यूटर के फोल्डर की तरह होती है जिनमें बहुत सारी फाइलें होती हैं इससे हमें उन तक पहुंचने में आसानी होती हैं इसी प्रकार केटेगरी में विभाजित पोस्ट तक पाठक आसानी से पहुंच जाता है

कई बार हम अपनी पोस्ट लिखते समय उसमें कैटेगरी डालना भूल जाते हैं या किसी पुरानी पोस्ट को नई केटेगरी में डालना चाहते हैं तो इस सेटिंग्स को यूज किया जाता है

पोस्ट को हमेशा कैटेगरी में रखना चाहिए Post Content के अनुसार ही केटेगरी होनी चाहिए जैसे मान लीजिए आपने किसी नाम से कैटेगरी बनाई जैसे – शायरी। तो अब आप शायरियों वाली जितनी भी पोस्ट लिखते हो उन्हें इस केटेगरी में डाल दो तो जो पाठक शायरी पढ़ने के इच्छुक होंगे वे इस पर क्लिक करेंगे और विभिन्न पोस्ट तक पहुंचेंगे जबकि Uncategorised पोस्ट स्वतंत्र होती है उस पर ट्रैफिक कम आता है। इसलिए पोस्ट हमेशा कैटेगरी में रखें।

Add new category in WordPress blog

जैसा कि ऊपर बताया है जब आप पोस्ट के Document block में जाते हैं तो डेट एवं Permalink URL के बाद कैटेगरी का इस तरह ऑप्शन आता है इसमें आपको जो भी कैटेगरी ऐड करनी है वह सर्च बॉक्स में सर्च करके ऐड कर सकते हैं

यदि आप की पोस्ट पर पहले से ही कोई कैटगरी ऐड है और आप उसे हटाकर दूसरी कैटेगरी ऐड करना चाहते हैं तो ऊपर दिए screenshot के अनुसार पहले से ऐड केटेगरी पर टिक ✓ करके उसे हटाए और नई केटेगरी जो आप जोड़ना चाहते हैं उस पर ✓ क्लिक कर दें।

जैसे ऊपर की पोस्ट में EDUCATIONAL केटेगरी है इसे हटाने के लिए इसके सामने के बॉक्स में टिक करके दूसरी केटेगरी जो जोड़ना चाहते हैं उस पर टिक किया जाए इस तरह से किसी पूर्व पोस्ट की केटेगरी को चेंज किया जा सकता है।

Add New Category

यदि आप अपनी पोस्ट में कोई नई कैटेगरी जोड़ना चाहते हैं जो पहले से आपके ब्लॉग में मौजूद नहीं है तो Add new category पर क्लिक करें एक नया बॉक्स उत्पन्न होगा जिसमें आप अपनी नई केटेगरी का नाम डालें

यह नई कैटेगरी आपकी इस पोस्ट के साथ ही हमेशा के लिए ब्लॉग में सेव हो जाएगी और जब भी आप इस केटेगरी से रिलेटेड कोई पोस्ट लिखें तो उसमें यह कैटेगरी ऐड कर दें

अब सवाल यह आता है कि आपने जो न्यू कैटेगरी बनाई है उसे आप मुख्य केटेगरी रखना चाहते हैं या sub-category (उप श्रेणी) में ।

यदि आप इसे उप श्रेणी (sub-category या child category) बनाना चाहते हैं तो नीचे parent category कोल्लम में अपने ब्लॉग में मौजूद किसी केटेगरी का चयन करें।

यह ध्यान में रखें कि ब्लॉग में एक मुख्य कैटेगरी होती हैं और उसकी कई sub-category या चाइल्ड केटेगरी बनाई जा सकती हैं

parent category and sub-category

वर्डप्रेस ब्लॉग में जो कैटेगरी बनाते हैं वह मूल श्रेणी या अभिभावक श्रेणी (parent category) कहीं जाती है इस मूल श्रेणी की अनेक उप श्रेणी हो सकती हैं जिन्हें हम sub-category या चाइल्ड केटेगरी कहते हैं। इसे एक उदाहरण के द्वारा इस तरह से समझा जा सकता है

किसी एक वेबसाइट या ब्लॉग की मूल श्रेणी है –

NEWS

अब इस न्यूज़ श्रेणी की अनेक उप श्रेणी हो सकती हैं जैसे Sports news, Bollywood news, economics news, national news international news आदि।

बहुत सारी वेबसाइट और ब्लॉक में इस तरह की केटेगरी बनाई जाती है खासतौर से जो बड़ी वेबसाइट हैं उनमें बहुत सारी सामग्री को विभाजित करने के लिए इस तरह से child category बनाई जाती है जिससे उनके उपभोक्ता आसानी से अपनी रुचि के विषय/उत्पाद तक पहुंच सकें

यहां पर न्यूज़ एक parent category है और अन्य Sports news Bollywood news आदि उप श्रेणियां चाइल्ड कैटगरी है।

इस तरह से आप अपने ब्लॉग के लिए श्रेणी एवं उप श्रेणी बना सकते हैं यह सर्च इंजन के लिए भी महत्वपूर्ण है।

तो इस तरह से आप अपने WordPress blog में post title post date and post category change कर सकते हैं।

Add Tags wordpress blog

टैग सर्च इंजन के लिए वैल्यू रखते हैं यह किसी पोस्ट को Rank कराने में महत्वपूर्ण हैं और कैटेगरी की तरह ही कार्य करते हैं इसलिए ब्लॉग पोस्ट में टैग अवश्य ऐड करने चाहिए इनसे search engine को पता चलता है कि आपकी पोस्ट किस बारे में है

Add Tags blog post

Post Publish के पास वाले Document सेक्शन में ही केटेगरी के बाद टैग एड करने का ऑप्शन आता है केटेगरी के विपरीत इसमें आप एक से अधिक कई टैग ऐड कर सकते हैं प्रत्येक टैग को अल्पविराम (,) या enter key दबाकर पृथक करें।

इसमें आप पर्यायवाची या समानार्थक शब्दों का प्रयोग करते हुए अलग-अलग टैग ऐड कर सकते हैं

जैसे मान लीजिए आपने होली पर शायरी लिखी है तो होली शायरी, होली पर बेस्ट शायरी, रंगारंग शायरी, पिचकारी शायरी जैसे टैग ऐड कर सकते हैं

परंतु कभी भी किसी टैग को एकवचन और बहुवचन में अलग-अलग एड नहीं करना चाहिए जैसे education, educations, Holi shayari, Holi shayaries इस तरह से नहीं।

तो इस तरह से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Edit करके उसके पोस्ट टाइटल पोस्ट डेट, केटेगरी एवं टैग को चेंज कर सकते हो

यदि आप चाहें तो पूरी पोस्ट को एडिट न करके Quick Edit पर क्लिक करके post title date बदल सकते हैं कैटेगरी और टैग जोड़ सकते है या बदल सकते हैं परंतु Quick Edit में post content headings आदि में परिवर्तन नहीं कर सकते और न ही date format बदलना या पोस्ट डेट को रिमूव भी नहीं किया जा सकता।

Post category delete/ change karna

यदि आप अपने ब्लॉग से किसी कैटेगरी को delete करना चाहते हैं या उसके स्थान पर कोई नई केटेगरी जोड़ना चाहते हैं तो वर्डप्रेस डेशबोर्ड से Category पर क्लिक करें

यहां आपके ब्लॉग में ऐड सारी केटेगरी दिखाई देंगी आप जिस भी category को हटाना चाहते हैं उसके सामने delete पर क्लिक करके हटा दें यदि आप किसी कैटेगरी को बदलना चाहते हैं तो उसे edit करके कर्सर से मिटा कर नई केटेगरी ऐड कर दें और नीचे update पर क्लिक कर दें

यहां यह ध्यान रखने की बात है कि आप जिस पुरानी कैटेगरी के स्थान पर नई केटेगरी ऐड करते हैं स्वत: ही पुरानी कैटेगरी में ऐड सभी पोस्ट नई कैटेगरी में चली जाएंगी और कैटेगरी का यूआरएल भी चेंज हो जाएगा

इसी तरह आपने जिस कैटेगरी को डिलीट किया है उसमें ऐड सभी पोस्ट Uncategorised हो जाएंगी

इसलिए यदि आपके ब्लॉग की केटेगरी सर्च इंजन में इंडेक्स है और वहां से ट्रैफिक भी आता है तो कैटेगरी को बदलने या डिलीट करने की जल्दबाजी न करें।

Search Engine में category aur tag ko no index Karen

गूगल सर्च इंजन में केटेगरी और टैग को हमेशा No index करना चाहिए अन्यथा post title की जगह सर्च इंजन में केटेगरी टैग दिखाई पड़ते हैं जो कि साईट रैंक एवं SEO के लिए अच्छा नहीं माना जाता और डुप्लीकेट URL की समस्या भी उत्पन्न होती है

इसलिए ब्लॉग की सेटिंग में ही इन्हें noindex कर देना चाहिए।

यदि आप वर्डप्रेस पर yoast SEO plugin यूज करते हैं तो wordpress dashboard में इस प्लगइन की सेटिंग में जाकर SEO से Search appearance में जाकर taxonomies पर click करें

यहां पर show Categories in search result ? एवं show Tags in search result? के सामने के बॉक्स में No कर दें।

नीचे Save change पर क्लिक करके सेव कर दें आपके ब्लॉग पोस्ट की कैटेगरी और टैग सर्च इंजन में शो नहीं होंगे जिससे एक ही पोस्ट के अलग-अलग URL नहीं बनेंगे और डुप्लीकेट कंटेंट की समस्या नहीं होगी।

यदि आप कोई अन्य प्लगइन यूज़ करते हैं तो भी सेम यही तरीका है आपको सर्च इंजन के लिए कैटेगरी टैग ब्लॉग आर्काइव आदि को noindex करना है।

And Last

इस पोस्ट में हमने जाना कि सर्च इंजन में good results पाने के लिए हमें अपनी ब्लॉग पोस्ट के title एवं post date में किस तरह से बदलाव करें post title and category update in WordPress इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से post date को change या remove कर सकते हैं.post category एवं tags को अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐड करने में यह पोस्ट आपकी सहायता करेगी

आपको यह पोस्ट कैसी लगी मित्रों। कमेंट बॉक्स में अवश्य बताइएगा धन्यवाद।