Annual Function Theme name for School. वार्षिक उत्सव पर थीम।

Annual Function Themes : एनुअल फंक्शन के लिए कुछ बेहतरीन थीम। स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम की कुछ बेहतरीन थीम जो मुख्य रूप से एनुअल फंक्शन के लिए अच्छी छवियों के साथ प्रस्तुत की जा सके और एक बेहतरीन उदाहरण हों। कुछ प्रमुख annual function Theme name की लिस्ट उदाहरण के साथ।

Annual Function Theme
Annual Function Theme in Hindi

स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बनाते समय हमें उसकी थीम का चुनाव सावधानी से करना चाहिए। प्रतिवर्ष एनुअल फंक्शन कि कोई न कोई थीम रखी जाती है। एनुअल फंक्शन की थीम हमारी सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत, परिवेश, धरोवर और जनमानस की झलक प्रस्तुत करती है।

एनुअल फंक्शन की यूनिक थीम बहुत प्रभावी और आकर्षक होने के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देती है और दर्शकों पर अच्छा प्रभाव छोड़ती है। एनुअल फंक्शन की थीम हमारी प्राचीनता या सामाजिक संस्कार एवं सरोकारों को दर्शाने वाली हो सकती हैं।

एंकरिंग के लिए चुटकुले। एनुअल फंक्शन जोक्स।

annual function theme name list pdf. Annual function theme for school kindergarten and play school. Annual function theme in Hindi. Annual function theme udan. Annual function theme rainbow in Hindi. Annual function theme colours of life. Annual function theme one world and one dream.

आधुनिक पब्लिक स्कूलों में प्राचीन संस्कृति धरोहर या विरासत को भी नए आधुनिक संदर्भ में annual function theme pdg के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। कुछ मॉडर्न आधुनिक विचारों से प्रेरित थीम भी प्रस्तुत की जा सकती है।

एनुअल फंक्शन में थीम का अर्थ है कोई मूल विचार या कथन जो हम छवि के माध्यम से प्रस्तुत करते हैं। यह साधारणतः जनसंख्या नियंत्रण से लेकर जलवायु परिवर्तन और संभावित खतरों के प्रति जागरूक करने के विषय से संबंधित हो सकती हैं।

एनुअल फंक्शन एंकरिंग स्क्रिप्ट। एनुअल फंक्शन शायरी।

एनुअल फंक्शन में थीम का विषय कोई भी हो सकता है। एनुअल फंक्शन थीम के लिए अनंत विषय हैं जो भाव भूमि प्रकृति से लेकर जागरूकता संदेश प्रसारित करने से संबंधित हो सकते हैं।

अभी हाल ही में संपूर्ण विश्व एक महामारी कोरोना से जूझ रहा है इसलिए इस वर्ष के एनुअल फंक्शन की थीम कोरोनावायरस पर आधारित और लोगों को जागरूक करने से संबंधित हो सकती है।

एनुअल फंक्शन थीम नाम लिस्ट

  • पारंपरिक लोक महोत्सव थीम
  • लोकनृत्य आधारित थीम
  • पारंपरिक लोकगीत थीम
  • विभिन्न कलर्स थीम
  • ऐतिहासिक या पौराणिक महत्व विषयों पर थीम
  • सांस्कृतिक परिवेश की झलक
  • मानवीय संवेदना को दर्शाती थीम
  • पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन आधारित थीम
  • लैंगिक विभेद समाप्त करने संबंधित थीम
  • बालिका शिक्षा प्रोत्साहन थीम
  • बाल अधिकार जागरूकता थीम
  • एनुअल फंक्शन रेनबो थीम
  • वन वर्ल्ड वन ड्रम थीम
  • कलर्स ऑफ लाइफ थीम ।

इस प्रकार से एनुअल फंक्शन के लिए छोटे से विषय से लेकर बड़े विषय तथा स्थानीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय विषयों तक को भी एन्यूल फंक्शन थीम के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।

कुछ प्रमुख वार्षिक उत्सव थीम का विवरण

Annual Function Udan Theme

एनुअल फंक्शन में Udan theme का बेहतरीन संचालन करने के लिए एक मंच सज्जा और स्कूली कार्यक्रम में विभिन्न कलर्स और भविष्य के प्रति बच्चों की उड़ान के बारे में दर्शाया जाना जरूरी है।

स्कूलों में एनुअल फंक्शन के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय Udan Theme Annual Day है। इसको आप विभिन्न तरह से चित्रित कर सकते हैं। उड़ान यानी हौसलों की उड़ान। इसके लिए आप अपने एनुअल फंक्शन का एक पोस्टर तैयार कर सकते हैं जिसमें बच्चे खुले आसमान में उड़ान भरते हुए नजर आए।

“बच्चों की मुस्कान। बुलंद हौसलों की उड़ान”

Udan Theme के अंतर्गत आप विभिन्न प्रकार की पोस्टर डिजाइन सेट कर सकते हैं, जैसे बच्चों को खुले नीले आसमान में पक्षियों की तरह उड़ान भरते हुए चित्रित कर सकते हैं और उसके साथ कोई स्लोगन भी डाल सकते हैं।

एनुअल फंक्शन की उड़ान थीम में कपड़े का बड़ा सा पर्दे नुमा पोस्टर बनाकर विभिन्न रंगों में पेंटर से बच्चों की आकर्षक तस्वीर जैसे खेलते हुए, सपनों की उड़ान भरते हुए दिखा सकते हैं।

वार्षिक उत्सव की यह उड़ान थीम सर्वाधिक प्रचलित हैं और स्कूल के सभी स्तरों जैसे किंडरगार्टन, प्ले स्कूल और इसके अलावा माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्तर सभी के लिए उपयोग कर सकते हैं। उड़ान थीम की यही विशेषता है कि यह किसी खास स्तर के विद्यालय की एनुअल फंक्शन के लिए नहीं बल्कि सभी इंग्लिश मीडियम हो या हिंदी मीडियम में प्रयुक्त की जा सकती है।

annual function Udan theme is very best and comfortably any level of school. Udan theme kindergarten or Play School importance of anything.

वार्षिक उत्सव के लिए उड़ान थीम रखते समय यह आवश्यक है कि उड़ान थीम के अंतर्गत बनाए जाने वाले पोस्टर और उस पर लिखे जाने वाले स्लोगन यूनिक हों। अन्य स्कूलों की देखा देखी नकल न करें अपितु उड़ान थीम को दृश्यों और रंगों के साथ कुछ रोचक और कुछ अलग बनाएं।

एनुअल फंक्शन कलर्स ऑफ लाइफ थीम

बच्चों को रंग बहुत पसंद होते हैं। इसी आधार पर बहुत सारे स्कूल एनुअल फंक्शन पर कलर्स आधारित थीम का चयन करते हैं।

उड़ान थीम की तरह ही कलर्स आधारित थीम भी स्कूलों में बहुत प्रसिद्ध थीम है और यह भी सभी स्तर के विद्यालयों में उपयोग की जा सकती है। कलर्स आधारित थीम खासकर किंडर गार्डन प्ले स्कूल या प्राइमरी एवं मिडल स्तर तक के विद्यालयों में खासी लोकप्रिय है।

कलर्स आधारित थीम के अंतर्गत विभिन्न रंगों के नाम एवं तस्वीर के साथ बहुत अच्छे स्लोगन एक बड़े पर्दे पर तैयार किए जा सकते हैं। उसी दिन खास एनुअल फंक्शन के अवसर पर बच्चों की ड्रेस भी विभिन्न रंगों में हो सकती हैं।

विद्यालय के परिवेश को विभिन्न रंगों से सजाया जा सकता है जैसे विद्यालय की दीवार पर विभिन्न रंगों का अंकन करना। विभिन्न कलर्स के बीच बीच में संक्षिप्त किंतु प्रेरणादाई स्लोगन।

एनुअल फंक्शन के कार्यक्रम में मंच पर तथा कार्यक्रम स्थल पर कलर्स थीम के अंतर्गत विभिन्न रंगों के गुब्बारे सजा सकते हैं और अन्य कलर सजावट कर सकते हैं जिसमें विद्यालय का नाम एवं अन्य जानकारी भी सम्मिलित कर सकते हैं।

यह बहुत प्रभावी है कि एनुअल फंक्शन कलर थीम में स्कूल की विशेषता तथा गतिविधियों को भी आकर्षक रंगों के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। यह न केवल स्कूल के परिवेश को चित्रित करता है अपितु आपके स्कूल ब्रांड नाम को प्रमोशन भी दिलाता है।

annual function ke liye color theme

एनुअल फंक्शन के लिए कलर्स थीम का उपयोग आप बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं।

एनुअल फंक्शन के मौके पर सभी विद्यार्थियों को अलग-अलग रंग में सजा सकते हैं वह एनुअल फंक्शन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की ड्रेसेस अलग-अलग डिजाइन कर सकते हैं।

एनुअल फंक्शन कलर थीम के अंतर्गत कुछ विद्यार्थियों को लेकर उन पर प्रोजेक्ट तैयार कर सकते हैं। कुछ विद्यार्थी को पहले दिन ही स्कूल में कुछ विशेष कलर पर आधारित ड्रेस पहनने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

अलग अलग और विभिन्न डिजाइन में ड्रेस पहनकर विद्यार्थी आकर्षक झांकी तैयार कर सकते हैं। एनुअल फंक्शन पर स्टेज के बाएं तरफ और दाएं तरफ विभिन्न विद्यार्थियों को लाइन में खड़े करके कलर्स के अनुसार कोई गीत या संगीत का डांस प्रोग्राम तैयार कर सकते हैं।

Annual Function Rainbow Theme

Rainbow यानी इंद्रधनुष।एनुअल फंक्शन की रेनबो थीम के अंतर्गत सतरंगी इंद्रधनुष की छटा बिखेरते हुए वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित करें।

इसमें स्टेज के दोनों तरफ रंग बिरंगी आकृतियां उकेर सकते हैं। विद्यालय की दीवारों पर टेंपरेरी पेंट से इंद्रधनुषी छटा बना सकते हैं। यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते तो रंग-बिरंगे पर्दों पर आकर्षक इंद्रधनुष की झांकी बना सकते हैं।

Rainbow theme पर आधारित annual function program में बच्चों के लिए स्पेशल ड्रेस कोड तैयार कर सकते हैं और उस दिन उन्हें रंग बिरंगी पोशाक में नृत्य कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं।

Rainbow theme में बच्चों को इंद्रधनुषी पोशाक पहनाकर तथा उनके हाथों में भी सतरंगी ध्वज देकर सामूहिक Rainbow theme dance का आयोजन कर सकते हैं।

यह annual function Rainbow theme प्राइमरी और किंडरगार्टन स्कूलों के लिए बेहद ही रोमांचक और उत्साहित करने वाली है। रेंबो थीम को इस तरह से आयोजित करें कि संपूर्ण स्कूल में इंद्रधनुषी रंगों की छटा छा जाए। इसके लिए आप अपने स्कूल के वातावरण के अनुसार इस थीम पर आधारित व्यवस्थाएं क्रिएट कर सकते हैं।

एन्यूल फंक्शन वन वर्ल्ड वन ड्रीम थीम

वार्षिक उत्सव के लिए इस थीम का अर्थ होता है-एक संसार और एक लक्ष्य। One word one dream एनुअल फंक्शन के लिए एक बेहतरीन थीम है। जो बच्चों को यह बताता है कि संपूर्ण संसार एक है और उसका एक ही लक्ष्य है।

इस टीम से भारतीय सांस्कृतिक भावना वसुधैव कुटुंबकम अर्थात संपूर्ण संसार एक ही है। वन वर्ल्ड वन ड्रीम थीम से बच्चों को शिक्षा मिलती है कि यह संपूर्ण संसार, आकाश चांद तारे सितारे सब कुछ हमारा है।

इस टीम को एनुअल फंक्शन में विषय रखते हुए इस तरह से आयोजन करें कि बच्चों को संदेश जाए कि यह संपूर्ण संसार हमारा है और हम अपनी इच्छा अनुसार अपना लक्ष्य निर्धारित करके इसे स्वर्ग जैसा बनाएं।

One World One Dream Theme से बच्चों में सामाजिकता, सामूहिकता और सहयोग की भावना विकसित होगी और वह समझ सकेंगे की संपूर्ण संसार जिसमें हमारा अपना अस्तित्व है, और जिसके लिए हमें भी अपना संपूर्ण व्यक्तित्व का योगदान करना है।

वन वर्ल्ड वन ड्रीम यह संपूर्ण संसार हमारा है। इसमें भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम सारा संसार हमारा एक परिवार और समाज है की भावना झलकती है।

हालांकि यह one word one dream annual फंक्शन के लिए यह चीनी पाश्चात्य संस्कृति पर आधारित है परंतु हम इसे अपने समाज और संस्कृति के अनुरूप उपयोग कर सकते हैं।

इनके अलावा भी एनुअल फंक्शन यानी वार्षिक उत्सव के अवसर पर हम बहुत सारी थीम्स का यूज कर सकते हैं। मैंने यहां पर मोस्टली बहुचर्चित और एवरी ग्रीन थीम के बारे में बतलाया है। और भी अन्य बहुत सारी एन्यूल फंक्शन थीम हैं जो हम विद्यालय और अन्य प्रोग्राम में भी प्रयोग कर सकते हैं।

ऐसी बहुत सारी एनुअल फंक्शन थीम जल्द ही आपके लिए यहां पर प्रकाशित करेंगे। एनुअल फंक्शन थीम हिंदी में।

Annual Function Theme in Hindi pdf. Udan theme. Rainbow theme. One word one dream and colours of life theme in Hindi.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *