Prega move tablet: प्रेगा मूव टेबलेट कैसे यूज़ करें। फायदे और नुकसान।

अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए बहुत सारे लोग prega move tablet का use करते हैं। परंतु आपको प्रेगा मूव टेबलेट उपयोग करने से पहले इसके बारे में जरूरी बातें जान लेनी चाहिए। Prega move tablet uses के फायदे और नुकसान तथा जरूरी बरती जाने वाली सावधानी के बारे में जरूर जानकारी कर लें।

यदि आप इंटरनेट पर prega move tablet use सर्च कर रहे हैं तो आप इसके बारे में संपूर्ण जानकारी अवश्य जानना चाहते होंगे। आपको बता दें कि यह अनचाहे गर्भ से छुटकारा दिलाने के लिए भारत में सबसे ज्यादा उपयोग की जाती है। परंतु इसके उपयोग से पहले जरूरी सावधानी और अन्य बातें जो एक महिला के स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है उन्हें जान लेना चाहिए।

Prega move tablet kya hai

prega move tablet गर्भपात के लिए उपयोग में ली जाने वाली एक गोली है जो आमतौर पर महिलाएं तब लेती हैं जब असमय या फिर आवश्यकता न होने पर भी गर्भ ठहर जाता है।

कई बार न चाहते हुए भी असुरक्षित यौन संबंध बनाने से गर्भ ठहर जाता है ऐसे में महिलाओं के पास गर्भ गिराने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं रहता है। कई महिलाएं गर्भ गिराने के लिए घरेलू तरीके आजमाती हैं परंतु कभी-कभी यह खतरनाक भी हो जाता है।

अक्सर महिलाएं गर्भ गिराने के लिए गर्म चीजों का सेवन करती हैं परंतु यह उनके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है और अधिक रक्त स्राव की स्थिति में यदि उचित समय पर हॉस्पिटलाइजेशन की सुविधा नहीं मिलती है तो महिला की मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए अनचाहे गर्भ को गिराने के लिए हमेशा सुरक्षित और डॉक्टर की सलाह से ही किसी चीज का सेवन करना चाहिए।

प्रेगा मूव टेबलेट असुरक्षित यौन संबंध से अनचाहे गर्भ को गिराने के लिए यूज की जाने वाली टेबलेट है जो गर्भाशय को संकुचित करके गर्भाशय के द्वार को खोल कर उसमें उपस्थित भ्रूण को बाहर निकालने में सक्षम होती है।

प्रेगा मूव टेबलेट गर्भ में स्थित भ्रूण को सुरक्षित रखने वाले हारमोंस को अवरुद्ध करती है जिससे गर्भ में स्थित भ्रूण पर प्रभाव पड़ता है और गर्भाशय का द्वार खुल कर भ्रूण रक्तस्राव के साथ बाहर आ जाता है, यह प्रक्रिया बिल्कुल उसी तरह होती है जब महिलाओं के मासिक रक्तस्राव पीरियड आने पर होता है, परंतु यह अधिक तकलीफ देह होता है इसलिए prega move टेबलेट लेने से पहले महिलाओं को कुछ सावधानी रखना आवश्यक है।

हम इस पोस्ट में आपको Prega move tablet लेने और उससे होने वाले प्रभाव तथा सावधानी के बारे में विस्तार से बताएंगे परंतु ध्यान रखें यह टेबलेट डॉक्टर की सलाह से ही लेनी चाहिए क्योंकि यह टेबलेट सभी महिलाओं पर समान प्रभाव नहीं डालती बल्कि महिला के स्वास्थ्य उम्र और शरीर के अनुसार अलग-अलग प्रभाव दिखाई देते हैं। यदि महिला को पहले से कोई बीमारी है या स्वास्थ्य सही नहीं रहता तो यह विपरीत प्रभाव भी डाल सकती हैं और उस स्थिति में स्वयं को संभालना बहुत मुश्किल होता है इसलिए इस टेबलेट का यूज करने से पहले डॉक्टरी सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

Prega move tablet use kaise kare

Prega move tablet में कुल 5 गोलियां होती हैं। जिनमें से आपको पहले एक गोली लेनी होती है और उसके 48 घंटे बाद अर्थात 2 दिन बाद बाकी चार गोलियां एक साथ लेनी होती हैं।

prega move tablet use करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेवें। यदि आपको पहले से कोई बीमारी है या स्वास्थ्य खराब चल रहा है तो सावधानी बरतना आवश्यक है।

प्रेगा मूव टेबलेट आपने ऑनलाइन मंगवाई है या किसी डॉक्टर से ली है परंतु उसकी पर्ची पर दिए गए दिशा नर्देश अवश्य पढ़ ले।

प्रेगा मूव टेबलेट खाना खाने के बाद दिन के किसी भी समय इसकी एक गोली पानी के साथ निगल ले। गोली लेने के बाद आपको घबराहट हो सकती है परंतु घबराएं नहीं। हो सकता है गोली कुछ समय तक कोई असर नहीं दिखाई परंतु टेबलेट लेने के चार-पांच घंटे बाद आपको मितली, जी घबराना, शरीर में कंपन जैसे लक्षण दिखाई देंगे।

यह गोली खाने के बाद धैर्य रखें और रक्तस्राव होने का इंतजार करें। यह 5 घंटे से लेकर 24 घंटे बाद शुरू हो सकता है। शुरुआती रक्त स्राव में गर्भाशय में स्थित भ्रूण छिचड़े के रूप में बाहर आएगा इसलिए आप पहले से पैड की व्यवस्था करके रखें।

यह टेबलेट लेने से पहले पूरी तरह पक्का करने की आपको गर्भ ठहर गया है। यह कई तरह से जांचा जा सकता है, आप चाहे तो डॉक्टर से जाकर जांच करवा सकते हैं या फिर घर पर भी इसकी जांच कर सकते हैं।

गर्भ की जांच करने का सबसे सरल और सर्वोत्तम तरीका यह है कि आप बाजार से गर्भ जांचने की किट लेकर आवें। इसके लिए आप prega news kit इस्तेमाल कर सकती हैं जोकि इस्तेमाल करने में आसान है और सही परिणाम देती है।

जब भी आपने असुरक्षित यौन संबंध किया है और हमेशा महावारी आने वाली दिनांक तक यदि आपको पीरियड नहीं आया है तो उसके दो-चार दिन बाद तक भी पीरियड ना आए तो इसकी जांच कर लेनी चाहिए। इसके लिए आप प्रेगा न्यूज़ किट खरीद कर शाम को ही रख ले और अगले दिन सुबह उठते ही पहले पेशाब की तीन बूंदें इसमें डाल कर देख सकती हैं कि आपको गर्भ है या नहीं।

प्रेगा न्यूज़ किट में तीन बूंदें डालने के बाद यदि उसमें दो गुलाबी लाइन दिखाई देती है तो समझिए आप गर्भ से हैं। ऐसी स्थिति में घबराइए नहीं। अपना पीरियड का समय और अपने यौन संबंध के बारे में ध्यान पूर्वक सोचिए। ऐसी परिस्थिति में आमतौर पर महिलाएं बहुत घबरा जाती हैं और दिमाग में टेंशन ले लेती हैं परंतु याद रखिए हर समस्या का समाधान होता है। इसलिए पूरी तरह निश्चिंत होकर कि मैं गर्भवती हो गई हूं और मुझे यह गर्भ रखना है या नहीं इसके बाद पूर्ण विचार करके निर्णय लें। इसमें आप अपने पति या राजदार और किसी जानकार को साझा कर सकती हैं उन्हें अपनी परेशानी बता सकती हैं।

यदि आप संपूर्ण समझदारी के बाद गर्भ गिराने का निश्चय करती हैं तो आप प्रेगा मूव टेबलेट यूज़ कर सकती हैं।

प्रेगा मूव टेबलेट में कुल 5 गोलियां होती हैं जिनमें से आप एक गोली पानी के साथ निगल ले। उसके बाद बाकी चार गोलियां आपको 48 घंटे बाद चारों गोलियां एक साथ लेनी है।

अब हम आगे आपको prega move tablet use करने के बाद के लक्षणों और सावधानियों के बारे में बताएंगे और इसके प्रभाव इस संपूर्ण जानकारी आपको दी जाएगी जिससे आपके मन का संपूर्ण संशय खत्म हो जाए।

प्रेगा मूव टेबलेट यूज करने से पहले बरती जाने वाली सावधानी

प्रेगा मूव टेबलेट यूज करने से पहले आपको कुछ यह जरूरी बातें ध्यान रखनी चाहिए जो पॉइंट्स में निम्न प्रकार ध्यान रखें-

  • सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपको गर्भ ठहर गया है। प्रेगा न्यूज़ किट या अन्य किसी साधन से यह अच्छी तरह जांच लें। अपने मासिक धर्म की तारीख देख लें और मासिक धर्म में आने के कारण के बारे में भी जान लें। यदि फिर भी आप निश्चित न हों तो हो नजदीक में जाकर किसी डॉक्टर से यह जांच करवा सकते हैं।
  • जब आपको पक्का कंफर्म हो जाए कि आपके पेट में गर्भ रह गया है तो उसके बाद अपनी आवश्यकता और स्वास्थ्य तथा परिवार के हिसाब से यह सुनिश्चित कर लें कि आप को यह बच्चा चाहिए या नहीं।
  • आपके पहले से फैमिली कंप्लीट है या फिर यदि फैमली कंप्लीट नहीं है तो भी आपको अभी बच्चे की जरूरत इसलिए नहीं है क्योंकि आप सही ढंग से उसकी देखभाल नहीं कर सकते। ऐसे सारे कारणों पर विचार करने के बाद ही प्रेगा मूव टेबलेट का यूज़ करें।
  • इसके लिए आप अपने नजदीकी मित्र, परिवार या किसी नजदीकी हम राज से यह जानकारी साझा कर सकते हैं और अब उनके सुझाव ले सकते हैं।
  • यदि आप पुरुष हैं तो अपनी पत्नी को इसके बारे में बेहतर सलाह दे सकते हैं और यदि आप स्त्री हैं तो अपने पति से सलाह मशविरा कर सकते हैं यदि आप उनका विचार सही नहीं लगे तो अपने किसी अंतरंग व्यक्ति से इसके बारे में सलाह ले सकते हैं।
  • जब आप फाइनली मानसिक रूप से सशक्त होकर निर्णय कर लेते हैं कि हमें अभी बच्चे की आवश्यकता नहीं है उसके बाद दृढ़ निर्णय होकर यह टेबलेट यूज़ करने का विचार करें और ऊपर बताए गए तरीके अनुसार टेबलेट का यूज़ करें।

हालांकि यह टेबलेट इतनी घातक नहीं है परंतु हर व्यक्ति का स्वभाव और स्वास्थ्य अलग अलग होने के इसमें सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। अतः आप निश्चित होकर इस टेबलेट का यूज़ कर सकती हैं यदि आप पूर्णतया स्वस्थ हैं तो।

हम आप को यही सलाह देंगे कि टेबलेट यूज़ करने से पहले और टेबलेट लेने के बाद किसी भी प्रकार से घबराए नहीं। एक नॉर्मल प्रक्रिया के तहत अबोरशन हो जाएगा। आप आगे टेबलेट लेने के बाद के प्रभाव और प्रक्रिया के बारे में जान लेंगे तो आपको कोई डर नहीं रहेगा।

बहुत सारे लोग इसे कई बार यूज करते हैं और उनके लिए यह एक नॉर्मल प्रक्रिया हो जाती है परंतु यदि आप इसे पहली बार ले रहे हैं तो सावधानी बरतना आवश्यक है। साथ ही यह भी जान लेना चाहिए कि इसका प्रभाव 10 दिन तक रहता है और इन दिनों में आपको धैर्य बनाए रखना है। जैसा कि आगे आपको विस्तार से इसके प्रभाव और जरूरी सावधानी के बारे में बताया जाएगा।

प्रेगा मूव टेबलेट के प्रभाव-

यदि आप पहली बार Prega move tablet का यूज कर रहे हैं तो आपको कुछ परेशानी होना स्वाभाविक है। सामान्य महिला को थोड़ा दर्द, घबराहट और कंपन की शिकायत होती है परंतु इसमें घबराने की कोई बात नहीं है।

यदि आप किसी विशेष परिस्थिति या पहले से कोई परेशानी से गुजर रही है तो आपको इस में सावधानी रखने की आवश्यकता है अन्यथा इस टेबलेट के लेने के बाद जो लक्षण उभरते हैं उन्हें हम यहां रख रहे हैं।

Prega Move tablet लेने के बाद आपमें यह लक्षण उभर सकते हैं।

  • बेचैनी और घबराहट
  • शरीर में कंपकंपी
  • हाथ पैरों में तेज दर्द
  • धड़कन का असामान्य होना
  • मितली या उल्टी आना
  • उल्टी का मन करना परंतु उल्टी ना होना
  • हाथ पैरों मैं तेज दर्द
  • पूरा शरीर शिथिल हो जाना

यह सभी सामान्य लक्षण हैं और प्रेगा की गोली लेने के बाद आमतौर पर सभी महिलाओं में उभरते हैं इसलिए इनसे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। यदि तबीयत ज्यादा खराब हो तो आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़ सकती है परंतु सामान्य तौर पर यह गोली लेने के बाद यह सारे लक्षण उभरते हैं।

प्रेगा मूव टेबलेट की पहली गोली लेने के 3 से 4 घंटे तक हो सकता है आपको कोई लक्षण दिखाई नहीं दे परंतु बाद में यह सारे लक्षण उभरते हैं। इसलिए घबराने की बजाए गोली का असर होने दें और उसे अपना काम करने दें। किसी तरह का घरेलू उपाय न आजमाएं और अपने दिमाग को संतुलित रखने का प्रयास करें। पहली बार गर्भपात के लिए कोई भी टेबलेट यूज करने पर ऐसे सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं और यह दूसरी बार गर्भ गिराने के लिए टेबलेट ली जाती है तो भी यह लक्षण दिखाई देते हैं, इसलिए पहले से अपने मन में कोई पूर्वाग्रह न पालें।

आप भले ही यह गर्भपात की गोली पहली बार ले रहे हों या दूसरी या तीसरी बार, यह सारे लक्षण उभरते ही हैं और गोली लेने के बाद ही गर्भपात होता है इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। इंतजार करें कि आपके रक्त स्राव हो और उसमें गर्भाशय में स्थित भ्रूण बाहर आ जाए।

ध्यान रहे कि गोली लेने के तुरंत बाद गर्भपात नहीं होता है। पहले यह गोली शरीर में जाने के बाद गर्भाशय को अवरूद्ध करती है और यह धीरे-धीरे टुकड़ों में बाहर आता है।

पहली बार में एक टेबलेट लेने से पूर्ण गर्भपात नहीं होता है। Prega move टेबलेट की पहली गोली लेने से घबराहट बेचैनी जैसे सारे लक्षण दिखाई देते हैं परंतु रक्त स्राव सामान्य महिलाओं के 24 घंटे बाद होता है इसलिए यह ध्यान रखें कि गोली लेते ही रक्त स्राव नहीं होगा। गोली लेने के 24 घंटे बाद यानी अगले दिन रक्त स्राव होगा और गर्भाशय में स्थित भ्रूण छिछडे के रूप में बाहर आएगा। इसलिए पहले से पीरियड पैड लगाकर रखें और उस छिछडे को बाहर बहा दें।

इसके पश्चात आप ध्यान रखें कि गर्भाशय में स्थित भ्रूण तो बाहर आ गया है परंतु गर्भ की साफ सफाई होना आवश्यक है। इसके लिए आप प्रेगा मूव टेबलेट किट में बची हुई 4 गोलियां पहली टेबलेट लेने के 48 घंटे बाद उसी समय पर ले लेवें।

यह चार टेबलेट लेने के बाद फिर से आपके शरीर में हारमोंस एक्टिव होंगे परंतु इस बार पहले के जैसे ही लक्षण दिखाई देंगे और स्वास्थ्य में भी पहले दिन जैसे लक्षण नहीं होंगे। यह चारों टेबलेट आप एक साथ ले सकते हैं। यह चारों टेबलेट लेने के बाद आपके रक्तस्राव होगा।

यह रक्त स्राव आमतौर पर महिलाओं के 8 से 10 दिन तक चलता है और यह नॉर्मल मासिक पीरियड की तरह ही होता है। इसमें गर्भाशय में स्थित है भ्रूण तो पहले ही बाहर निकल जाता है परंतु उसके अंदर उपस्थित संपूर्ण गंदगी धीरे-धीरे बाहर आ जाती है।

इसलिए Prega move tablet लेने के बाद पहले दिन गर्भपात होने के बाद भी गर्भाशय की साफ सफाई के लिए यह चार्ट टेबलेट यूज़ करते हैं जिससे कि गर्भाशय में उपस्थित संपूर्ण गंदा मेला बाहर आ जाए।

इसलिए घबराए नहीं और पैड की व्यवस्था करके रखें क्योंकि इन 10 दिनों में आपके गर्भाशय की संपूर्ण गंदगी बाहर आ जाएगी इन दिनों आप सहवास करने से दूर रहें।

बस इस तरह से आप Prega move tablet के जरिए अनचाहे गर्भ से छुटकारा पा सकते हैं और पहले की तरह नॉर्मल हो सकते हैं।

बस कुछ दिनों के लिए यह ध्यान रखें कि आपको कहीं दोबारा गर्भ नहीं ठहर जाए इसके लिए आप सुरक्षित उपायों का प्रयोग कर सकती हैं, क्योंकि गर्भ की साफ सफाई करने के बाद उसे कुछ दिन नॉर्मल वापस होने में समय लगता है हालांकि यह दर्दनाक और औजारों से सफाई करने वाली प्रक्रिया नहीं है परंतु टेबलेट के प्रयोग से भी गर्भाशय के अंदरूनी हिस्से में थोड़ा घाव होता है इसलिए कुछ दिन गर्भ ठहराने की ना सोचे और एक दो महीने बाद नॉर्मल होने के बाद अपनी सामान्य जिंदगी शुरू करें। धन्यवाद।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *