PayManager se GA 55 kaise nikale पे मैनेजर से करें ga55 डाउनलोड।

PayManager से GA 55 निकालने का आसान तरीका।पे मैनेजर से ga55 कर्मचारी अपनी कर्मचारी यूनिक आईडी एवं पासवर्ड से निकाल सकते हैं। इसके लिए सामान्य सी और आसान सी प्रक्रिया है। पे मैनेजर पर आप की प्रतिमाह बनने वाली सैलरी का संपूर्ण विवरण सेव रहता है जिसे आप जब चाहे पेमैनेजर पर लॉगिन करके GA 55 को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।

वर्ष 2012 के बाद सभी लोगों का वेतन ऑनलाइन बनता है इसलिए इस वर्ष के बाद के सभी कर्मचारियों के GA 55 को डाउनलोड किया जा सकता है। यह GA 55 Form या प्रपत्र पे मैनेजर की वेबसाइट पर प्रत्येक कर्मचारी की आईडी या DDO के लॉगिन आईडी से भी प्राप्त किया जा सकता है।

PayManager se GA 55 kaise nikale. How to download ga 55 by PayManager. PayManager se GA 55 nikalne ka asan tarika. How to get ga 55 prapatra. How to get annual salary statement. PayManager se GA-55 nikaalne ki step by step process.PayManager se GA 55 download karne ke steps

यदि आप पहली बार पे मैनेजर पर विजिट कर रहे हैं या आपको पेमैनेजर ओपन करना समझ में नहीं आ रहा है तो हमारी यह पोस्ट पढ़ें इसमें विस्तार से बताया गया है कि pay manager कैसे ओपन करें।

पे मैनेजर खोल कर इस तरह से करें इस्तेमाल। How to open and Use PayManager.

कर्मचारी को आयकर की गणना करने एवं GA -83 भरने के लिए अपने सालाना वेतन का विवरण GA 55 की आवश्यक होती है. पे मैनेजर पर यह ऑनलाइन उपलब्ध है. आप इसे आसानी से कुछ स्टेप्स फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं

PayManager se Ga55 Kaise nikale

  • Paymanager website ओपन करें
  • अपनी पेमैनेजर लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर नीचे कैप्चा एंटर करें
  • नीचे चेक बॉक्स में employee सेलेक्ट करके Login करें
  • employee corner पर कर्सर रखकर employee report पर जाएं
  • Ga 55 employee detail पर टेप करें
  • जीए 55 वर्ष अवधि का चयन करें
  • पीडीएफ फाइल या एक्सल फॉरमैट GA 55 सेलेक्ट करें

PayManager Ga55 की पीडीएफ फाइल आपके मोबाइल में से हो जाएगी।इस तरह से आप Ga55 निकाल सकते हैं और PDF file डाउनलोड कर सकते हैं। इसका विस्तृत तरीका नीचे दिया गया है।

Paymanager GA -55 क्या है

सभी कर्मचारियों के वेतन बिल ऑनलाइन पे मैनेजर पर बनाए जाते हैं. इसलिए उनके द्वारा प्राप्त किया गया वेतन एरियर आदि सब कुछ ऑनलाइन रहता है.

कर्मचारी को प्राप्त basic salary, dearness allowance, house rent allowance अन्य किसी प्रकार के भत्ते तथा कर्मचारी के वेतन से होने वाली संपूर्ण कटोंतियां एवं उसे प्राप्त होने वाले शुद्ध राशि आदि का संपूर्ण विवरण GA-55 में रहता है।

इसलिए हमें GA -55 से हमारा वार्षिक वेतन विवरण प्राप्त होता है जिससे हम आसानी से हमारे द्वारा दिए जाने वाले आयकर आदि की गणना कर सकते हैं तथा हमें प्राप्त सैलरी का संपूर्ण रिकॉर्ड भी संधारण कर सकते हैं।

कोई भी कर्मचारी अपनी एंप्लोई आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से PayManager पर लॉगिन करके अपने वार्षिक वेतन विवरण GA 55 को आसानी से डाउनलोड कर सकता है

पे मैनेजर से GA -55 निकालने का तरीका step by step

PayManager ga 55

सर्वप्रथम पे मैनेजर की site पर लॉगिन करें इसका एड्रेस है

https://paymanager.raj.nic.in/


अब यहां इस पेज पर नीचे दिए गए DDO Login/employee login पर क्लिक करें

प्रथम कॉलम में कर्मचारी अपनी Employee ID भरें तथा दूसरे कॉलम में अपना पासवर्ड.

यदि आपने पहले पेमैनेजर पर लॉगिन किया है तो आपके पास पासवर्ड होंगे. पहली बार लॉग इन करने वालों की जन्मतिथि ही उनका पासवर्ड होगा. इसलिए यदि आप पहली बार PayManager खोल रहे हैं तो आपकी जन्म तिथि ही आपका पासवर्ड है.

यदि आपके पास पासवर्ड नहींं है या आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आप Forgot Password पर क्लिक करके अपना नया पासवर्ड Reset कर सकते हैं. पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपके पास PayManager पर दर्ज bank account number आप की जन्म तिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है जिन पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे डालकर सबमिट करने के बाद आपकी जन्म तिथि नया पासवर्ड होगा.

जन्मतिथि से लॉगिन करके फिर से आपको एक strong password बनाना होगा।

यदि आप PayManager पर अपने पासवर्ड बदलना चाहते हैं या पासवर्ड खो गए हैं तो उन्हें उन्हें प्राप्त करना चाहते हैं या फिर पेमैनेजर पर अपनी जानकारी देखना चाहते हैं अथवा उसमें कोई बदलाव करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट पढ़ें,

PayManager पर login कर अपनी details update करें

ऊपर दिए स्क्रीनशॉट के अनुसार पहले अपनी एंप्लोई आईडी फिर पासवर्ड तथा कैप्चा भरकर employee को सिलेक्ट करें तथा फिर नीचे login पर क्लिक करें।

पे मैनेजर में लॉगिन होते ही आपको एक नया पासवर्ड बनाने को कहा जाएगा। दिए गए ऑप्शन new password तथा confirm password में दिए गए निर्देशों के अनुसार एक समान पासवर्ड भरकर नीचे सबमिट करें। सबमिट करते ही PayManager पर रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे खाली बॉक्स में भरकर सबमिट करें।

यहां ध्यान देने योग्य बात यह हैै कि जहांं पहले पेमैनेजर पर बिना ओटीपी के ही कर्मचारी का पे मैनेजर अकाउंट खुल जाता था परंतु अब ओटीपी सिस्टम शुरू हो गया है अर्थात आपका पे मैनेजर अकाउंट अब और ज्यादा सुरक्षित हो गया है

पहले जहां कोई भी किसी कर्मचारी के एंप्लोई आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा पे मैनेजर अकाउंट देख सकता था परंतु अब OTP System के शुरू होने से इसे तभी देखा जा सकता है जब पेमैनेजर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी भरा जाएगा।

यह ओटीपी उसी मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा जो पहले से ही पेमैनेजर पर रजिस्टर्ड है यदि आपका मोबाइल नंबर बदल गया है या आप अपना नया मोबाइल नंबर पेमैनेजर पर रजिस्टर्ड करना चाहते हैं तो अपने DDO Login से यह करवा सकते हैं

इसके बाद आप पुनः पे मैनेजर के लिंक पर जाकर फिर से अपनी एंप्लोई आईडी एवं पासवर्ड तथा कैप्चा डालकर पेमैनेजर में लॉगिन करें।

तत्पश्चात आपका Employee Corner दिखाई देगा।

PayManager se ga 55 kaise nikale

यहां employee corner पर कर्सर रखें या क्लिक करें। यदि आप मोबाइल से कार्य कर रहे हैं तो थोड़ी देर एम्पलाई कॉर्नर पर अपनी अंगुली रखें और फिर ऑप्शन उपलब्ध होते ही उस पर टेप करें।

GA-55 employee detail

ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट को देखिए.

Employee Corner पर दिखाई दे रहे Employee Report पर कर्सर ले जाएंगे तो दाईं तरफ नई स्लाइड प्रदर्शित होगी

यहां दिखाई देे रहे GA 55 Employee Detail पर क्लिक करें यहीं से आप अपना GA-55 प्राप्त कर सकते हैं

अब आपको GA 55 Employee Report पेज दिखाई देगा।

PayManager ga 55

Year : अब आपको जिस वित्तीय वर्ष का विवरण चाहिए, उसका चयन करें आप यहां पर वर्तमान एवं पिछलेेे वित्तीय वर्षों का GA 55 निकाल सकते हैं। आपको जिस वर्ष का ga55 निकालना है वह इसमें सेलेक्ट करें।

Estimate/ Non Estimate
इनके सामने दिए गए कॉलम में किसी एक का चयन करें Estimate का चयन करके वर्तमान वित्तीय वर्ष के मध्य तक में प्राप्त किए गए वेतन के आधार पर संपूर्ण वर्ष (march to February) तक प्राप्त होने वाले वेतन का आकलन करके GA 55 प्राप्त होता है जबकि Non Estimate का चयन करने पर वर्तमान माह तक प्राप्त वेतन का विवरण प्राप्त होता है।

आपको GA 55 किस फॉर्मेट मेंं चाहिए. अब यहां PDF format अथवा Excel format पर क्लिक करके अपना GA-55 आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर फाइल में सेव कर सकते हैं।

Paymanager GA 55 format पर करते ही आपका जी ए 55 मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा।तो आपकी खोज pay manager se ga 55 kaise nikale यहां पर पूर्ण होती है। इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप आप अपने पे मैनेजर से अपना ga55 के साथ जब चाहे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

pay manager se ga55 kaise download kare. PayManager se GA55 kaise download Karen. PayManager per login karke ga 55 form Hindi.

Pay manager Ga 55 download

  • PayManager portal पर लॉगिन करें
  • अपनी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करें
  • जिस वर्ष का GA 55 चाहिए वह सेलेक्ट करें
  • PayManager se ga 55 PDF डाउनलोड करें

Paymanager se वेतन पर्ची कैसे डाउनलोड करें।
तो इस तरह से कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप Paymanager से सरलता के साथ अपना किसी भी वित्तीय वर्ष का GA 55 निकाल सकते हैं। PayManager ga55 निकाल कर आप इसका रिकॉर्ड भी रख सकते हैं। धन्यवाद।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *