सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना राजस्थान। Group Insurance scheme Rajasthan state employees.

सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के लाभ और सामूहिक दुर्घटना बीमा प्रस्ताव(GIF-GPA) पत्र Online कैसे करें। राजस्थान सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना क्या है की संपूर्ण जानकारी। सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना राजस्थान के लाभ और सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना की संपूर्ण जानकारी।

Group personal accident Insurance scheme for Rajasthan government employees

The Group Accident Insurance Scheme for government employees working in Rajasthan was launched keeping in view their family emergency needs.Under the Group Accident Insurance Scheme, insurance coverage is provided to each employee on the basis of certain minimum premium payment.

Certain amount is deducted from the monthly salary of the employees and insurance coverage is given for 1 year in case of death of the employees, the requisite amount is paid.

सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत प्रत्येक कर्मचारी को कुछ न्यूनतम प्रीमियम भुगतान के आधार पर बीमा कवरेज दिया जाता है।कर्मचारियों के मासिक वेतन में कुछ निर्धारित राशि की कटौती की जाती है और कर्मचारियों के लिए 1 साल के लिए बीमा कवरेज दिया जाता है जिसकी मृत्यु होने की स्थिति में संभावित राशि का भुगतान किया जाता है।

 इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के proposal पत्र को online सबमिट कैसे करें।जैसा कि आप जानते हैं समूह दुर्घटना बीमा के प्रपोजल पत्र को माह अप्रैल में submit करके उसका प्रिंट निकाल कर हमें वेतन बिलों के साथ रखना होता है।
राजस्थान के कर्मचारियों के लिए समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना प्रस्ताव पत्र को SIPF Portal पर SSO ID केेे द्वारा आनलाईन सबमिट किया जाता है।

सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना क्या है

कर्मचारियों के हित के लिए आकस्मिक मृत्यु होने की स्थिति में कर्मचारी के परिवार को सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत नकद लाभ प्रदान किया जाता है जिसके लिए प्रतिवर्ष सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना में कुछ प्रीमियम राशि कटौती की जाती है।

 सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारियों के वेतन से अप्रैल माह में मिलने वाले वेतन से एक निश्चित राशि की कटौती की जाती है।इस बीमा योजना के तहत कार्मिक की मृत्यु आदि की दशा में बीमित कर्मचारी के नोमिनी को तीन लाख रुपए से लेकर तीस लाख रूपए तक का भुगतान किया जाता है। वर्तमान में बीमे की राशि और प्रीमियम को बढ़ा दिया गया है।
हालांकि राज्य कर्मचारियों के S.I.(State insurance) और अन्य general insurance से संबंधित बीमा भी किए जाते हैं परंतु आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में प्रतिवर्ष के लिए यह GPA अर्थात समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना 1 मई 1995 से क्रियान्वित की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक राज्य कर्मचारी का सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा किया जाता है।
यदि किसी कार्मिक की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु हो जाती हैं तो उसके परिवार को बीमा की राशि का भुगतान किया जाता है। इसके लिए संबंधित नॉमिनी द्वारा बीमा राशि के लिए क्लेम किया जाता है।
अब वर्ष अप्रैल 2021 से प्रीमियम राशि और बीमा राशि को बढ़ा दिया गया है परंतु यह प्रत्येक कर्मचारी के लिए वैकल्पिक है अर्थात कर्मचारी चाहे तो बढी हुई बीमा राशि का लाभ ले सकता है या पुरानी दर के अनुसार प्रीमियम कटौती करवा सकता है।
पुरानी दर में समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की प्रीमियम राशि ₹  220 है तथा इस प्रीमियम राशि में 3 लाख का बीमा किया जाता था।

सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के लाभ

राजस्थान सरकार द्वारा संचालित सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के लिए कर्मचारियों के हित में की गई एक अच्छी घोषणा है और इसमें ₹350 सरकार ही वहन करती हैं। राजस्थान सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के लाभ निम्न है:-

कम प्रीमियम पर अधिक कवरेज

यह सर्वविदित है कि हम अपना बीमा कहीं से भी करवाएं प्राइवेट सेक्टर या प्राइवेट बैंक आदि से उनकी प्रीमियम भुगतान राशि बहुत अधिक होती है। इतने ही बीमे की 1साल के प्रीमियम भुगतान के लिए 15 से 30000 रुपए तक की राशि खर्च करनी पड़ती है।

जबकि राजस्थान सरकार की इस स्कीम के अंतर्गत आप केवल 1750 रुपए में तीस लाख तक का बीमा करवा सकते हैं। लाइफ टर्म प्लान बहुत महंगे हैं यदि आप गणना करके देखें तो यह स्कीम आपको बहुत सस्ती लगेगी क्योंकि इसमें प्रीमियम बहुत राशि बहुत कम है।

वर्ष में एक बार सामूहिक दुर्घटना बीमा के प्रीमियम का भुगतान

लाइफ इंश्योरेंस टर्म प्लान में मासिक भुगतान करना पड़ता है यदि आप वार्षिक भुगतान कर रहे हैं तो भी उसकी राशि बहुत अधिक होती हैं जबकि इस government group insurance plan में आपको राशि का एक ही बार भुगतान करना है और पूरे वर्ष के लिए लाभ मिलेगा।

और इसकी खास बात यह है कि आपको अलग से पे करने की आवश्यकता नहीं है। बीमा प्रीमियम की कटौती आपके अप्रैल माह के वेतन से ही हो जाएगी।

दुर्घटना बीमा में इनकम टैक्स की छूट

Group Insurance scheme Rajasthan state employees की योजना में इनकम टैक्स पर भी पूरी छूट दी गई है। इस तरह से गणना करें तो हमें अधिकतम प्लान जो कि ₹3000000 का बीमा कवरेज देता है। जिसमें से ₹350 गवर्नमेंट वहन करती हैं और इनकम टैक्स राशि काटने के बाद यह प्लान हमें वर्ष भर के लिए केवल मात्र ₹1500 में पड़ता है।

सामूहिक दुर्घटना बीमा प्रीमियम की भुगतान प्रक्रिया सरल

Group Insurance scheme Rajasthan के अंतर्गत भुगतान करने की प्रक्रिया अत्यंत सरल है। यह अप्रैल माह के वेतन से ही कटौती हो जाती हैं इसलिए हमें कोई अतिरिक्त डॉक्यूमेंट आदि नहीं देने पड़ते हैं।

सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना अनिवार्य है और इसके लिए हमें प्रतिवर्ष अप्रैल माह में ऑनलाइन करना पड़ता है परंतु इसके लिए आपको कोई डाक्यूमेंट्स देने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अपनी SSO ID से SIPF Portal पर सरलता से अप्लाई कर सकते हैं।

सामूहिक दुर्घटना बीमा प्रीमियम स्लैब 2023

Group insurance scheme slab 2023 इस वर्ष अप्रैल 2023 से यह दरें निम्न प्रकार हैं-
  • 220 रुपए प्रीमियम पर 3 लाख का बीमा
  • 700 रुपए प्रीमियम पर 10 लाख का बीमा
  • 1400 रुपए पर 20 लाख का बीमा
  • 2100 रुपए प्रीमियम पर 30 लाख का बीमा।
बजट घोषणा 2021-22 के अनुसार समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना का दायरा बढ़ाया गया है जिसके अनुसार राज्य कर्मचारी एवं अधिकारी वर्ग वर्तमान 3 लाख रुपए के विकल्प या बढ़े हुए प्रीमियम 10 लाख, 20 लाख या 30 लाख का लाभ ले सकते हैं।
इस सम्बन्ध में बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने निम्न निर्देश प्रदान किए गए हैं-
  1. राजस्थान कैडर के अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी, राजस्थान के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी इस तालिका से अपनी आवश्यकतानुसार प्रीमियम राशि चयनित कर सकते हैं, उनके माह अप्रैल के वेतन से उक्त प्रीमियम राशि की कटौती की जाएगी।
  2. यह वैकल्पिक है अर्थात कोई भी कर्मचारी अपनी इच्छा अनुसार प्रीमियम श्रेणी का चुनाव कर सकते हैं।
  3. इस वर्ष 2023 अप्रैल के वेतन से कटौती होने पर समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की पॉलिसी अवधि 1 वर्ष के लिए अर्थात 1 मई 2023 से 30 अप्रैल 2024 होगी।
  4. समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक कर्मचारी के वेतन से किसी एक श्रेणी में कटौती करना अनिवार्य है। आहरण एवं वितरण अधिकारी संबंधित पोर्टल पेमैनेजर/ई ग्रास पोर्टल/Pri Pay Manager से बिल बनाते समय यह कटौती करेंगे।
  5. यह योजना प्रोबेशनर ट्रेनीज पर भी लागू होगी। यदि कोई कार्मिक 1 मई 2023 के बाद किसी सेवा में कार्य ग्रहण करता है तो उसके प्रथम वेतन से भारतीय बीमा विभाग के नियमानुसार शेष अवधि के लिए प्रोरेटा नियमों के आधार पर कटौती की जाएगी।
समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के प्रस्ताव पत्र को बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग (SIPF) की साइट पर ऑनलाइन सबमिट करना होता है। यह सिर्फ एक बार करना होता है अर्थात जिन लोगों ने पूर्व में समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रस्ताव पत्र ऑनलाइन कर दिया है उन्हें हर बार यह सबमिट करने की आवश्यकता नहीं है परंतु इस बार जो बढी हुई दर से बीमा का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें यह ऑनलाइन करना होगा।
यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है। आप अपने मोबाइल से भी इसे सरलता के साथ कर सकते हैं तो आइए जानते हैं GPA को online submit करने की प्रक्रिया।

समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रस्ताव पत्र ऑनलाइन कैसे करें

SSO I'd login process

इसके लिए हमें SSO आईडी की आवश्यकता पड़ती है जो कि पहले से बनी होगी अन्यथा बना लेवें। सामान्यतया सरकारी कर्मचारियों की employee ID ही एसएसओ आईडी होती है तो सबसे पहले हमें SSO ID  पर login करना होगा।

इस पेज पर आप अपनी SSO आईडी, पासवर्ड और कैप्चा अंक लिखें फिर Login पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
समूह दुर्घटना बीमा के लिए sso id login
यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आप नीचे लिखें  forgot password  पर क्लिक करें। अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें आपसे One Time Password पूछा जाएगा जो आपके मोबाइल पर आएगा। OTP डालने पर एसएसओ से तुरंत आपकेे मोबाइल एवं Mail ID पर नया पासवर्ड आएगा जिन्हें आप बदल भी सकते हैं।

सामूहिक दुर्घटना बीमा प्रस्ताव पत्र online करना

SSOआईडी खुलने के बाद उसमें SIPF ऑप्शन पर क्लिक करें
sipf login for समूह दुर्घटना बीमा
तब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल, अपने GPF,CIPF एवं S.I. आदि के ट्रांजैक्शंस संबंधी पूूरी जानकारी मिल जाएगी। अगले चरण में इस पेज के बाई तरफ जहां State insurance & लिखा हुआ है तथा 3 लाइन बनी हुई है उन पर क्लिक करना है स्क्रीनशॉट में देखेंं
state insurance -समूह दुर्घटना बीमा
तब आपके सामने मीनूूूू बार प्रकट होगा। जिसमेंं आप Transaction पर क्लिक करेंगे तो यह प्रदर्शित होगा
सामूहिक दुर्घटना बीमा proposal सबमिट करने की प्रोसेस
इसमें report के ठीक ऊपर जहां GPA-GPA Proposal  लिखा हुआ है वहांं पर क्लिक करें।
तब जो पेज आपके सामने प्रदर्शित होगा उसमें आपकी employee ID, आपका नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, विभाग, DDO Name आदि जानकारी होगी इसे जांच लें। इसकेे आगे लिखा होगा
Are you you currently suffering from disability of any organ
क्या आप वर्तमान में किसी भी अंग की विकलांगता disability से पीड़ित हैं ?
इसके आगे Yes या No का विकल्प दिया गया है जिसमें से एक केे सामने बने गोले को चुन लें।
इसके बाद सामूहिक दुर्घटना बीमा के तहत कटने वाली राशि का विवरण होगा तथा नीचे नॉमिनी डिटेल होगी इसको जांच लें। इसमें GPA वाले कॉलम में सही का निशान कर दें तथा GPA Share वाले कॉलम में 100 प्रतिशत भर दें। एक से अधिक नॉमिनी होने पर इस 100% को डिवाइड कर दें।
GPA nominee detail
कर्मचारी की Nominee उसकी पत्नी, बच्चे या अविवाहित होने पर माता पिता भाई बहन अन्य family member कोई भी हो सकते हैं।
इस प्रकार पूरी प्रक्रिया के बाद जो ऊपर Submit  का लाल बटन दिखाई दे रहा है उस पर अंतिम क्लिक करना होगा।

समूह दुर्घटना बीमा proposal पत्र का प्रिंट निकालना

इसके बाद SIPF के portal के होम पेज पर आ जाएं और पेंडिंग टास्क केे नीचे my transaction पर क्लिक करें। आपकी प्रविष्टियां दिखाई देंगी

सामूहिक दुर्घटना बीमा प्रपोजल पत्र का प्रिंट निकालना

अब GIF GPA-PROPOSAL के सामने Print में क्लिक करके प्रिंट निकाल लेवें। इस प्रकार आपकी प्रक्रिया पूर्ण हुई।

सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना हेतु क्लेम की प्रक्रिया

सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने की दशा में नॉमिनी व्यक्तियों को क्लेम का भुगतान किया जाता है।

जिस अवधि के लिए कर्मचारी का समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत बीमा किया गया है उस अवधि के दौरान यदि कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को संपूर्ण बीमा धन का भुगतान किया जाता है इसके लिए नॉमिनी को आहरण वितरण अधिकारी के माध्यम से बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग को आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होता है।

इसके लिए कर्मचारी का बीमा प्रस्ताव पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र तथा दुर्घटना से संबंधित कोई एफ आई आर आदि हो तो के साथ संबंधित जिला कार्यालय में दावा प्रस्तुत किया जाता है। बीमा कार्यालय द्वारा संबंधित व्यक्ति के बीमित होने का सत्यापन करने एवं अन्य कार्यवाही पूर्ण करने के बाद नॉमिनी को बीमा धन का भुगतान किया जाता है।

संबंधित व्यक्ति को दुर्घटना से 6 माह के भीतर मृत्यु क्लेम या दावा प्रपत्र प्रस्तुत कर देना चाहिए परंतु यदि अधिक समय हो गया हो तो भी निदेशक स्तर पर दावा प्रस्तुत किया जा सकता है।

यह पोस्ट आपको कैसी लगी। पोस्ट में दिए गए screen shots कर पर click करके इन्हें बड़ा करके भी देख सकते हैं।

आशा करता हूं सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के लाभ एवं समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रस्ताव पत्र को Online submit करनेेेे के बारे में शेयर की गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। धन्यवाद!

SI-State insurance katauti ki new slab


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *