कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड ऑनलाइन फॉर्म 2024-25 कैसे भरें ।पाठ्यक्रम एवं फीस संबंधी पूरी जानकारी यहां पढ़ सकते हैं।Vmou कोटा ओपन से बीएड कैसे करें। कोटा ओपन b.ed फॉर्म लास्ट डेट 2024
VMOU वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी प्रतिवर्ष सेवारत शिक्षकों के लिए BEd entrance exam आयोजित करता है. जो शिक्षक वर्तमान में सरकारी या गैर सरकारी विद्यालयों में सेवारत हैं उन्हें कोटा ओपन से बीएड करने का अवसर देने के लिए B.Ed. का द्वि वर्षीय पाठ्यक्रम चलाया जाता है
पत्राचार से b.ed कैसे करें। पत्राचार से b.ed की प्रमुख यूनिवर्सिटी
Vardhaman mahaveer open University Kota के दूरस्थ शिक्षा माध्यम में संचालित B.Ed Course विश्वविद्यालय एवं NCTE(National council of teacher education) के द्वारा स्थाई मान्यता प्राप्त है तथा यह किसी भी परंपरागत विश्वविद्यालय के समकक्ष मान्य है अर्थात VMOU से किया गया B.Ed.कोर्स तथा दूसरी यूनिवर्सिटी से किए B.Ed. Course में कोई फर्क नहीं है दोनों समान हैं।
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए B.Ed Entrance Exam आवेदन पत्र केवल online ही भरा जाएगा किसी भी तरह से offline या हार्ड कॉपी में भरा गया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित कुल सीटों की संख्या 500 है जिसमें राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का प्रावधान किया गया है। अतः B.Ed. भरने से ही अपनी पात्रता सुनिश्चित नहीं माने। विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई Merit List में स्थान बनाने पर ही अभ्यर्थी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश का हकदार होगा।
कोटा ओपन से बीएड केे लिए योग्यताएं-
- जो किसी राजकीय या मान्यता प्राप्त गैर राजकीय विद्यालय में कक्षा 1 से 5 अथवा कक्षा 1 से 8 में अध्यापक हों।
- ऐसे सेवारत प्राइमरी अध्यापक जिन्होंने एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त बी.एस.टी.सी.(B.S.T.C.) या डी.एल.एड.(D.El.Ed.)अथवा समकक्ष 2 वर्षीय प्राइमरी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से उत्तीर्ण किया हुआ हो।
- स्नातक/स्नातकोत्तर (कला, विज्ञान, वाणिज्य) में सामान्य वर्ग के न्यूनतम 50 प्रतिशत तथा बी.टेक(विज्ञान गणित विशेषज्ञता के साथ) न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक हों।
- यदि स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक हो तो स्नातकोत्तर विषय का उल्लेख करें।
- राजस्थान के Reservation Category को अर्हक प्राप्तांंक प्रतिशत में नियमानुसार 5 प्रतिशत की छूट देेय होगी।
शिक्षण अनुभव-
सरकारी विद्यालय केे शिक्षक को Headmaster या Principal द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जिस पर Dispatch Register के जावक क्रमांक एवं तिथि अंकित होनी चाहिए।
शिक्षक यदि स्वयं संस्था प्रधान है तो उसे teaching certificate अपने उच्च अधिकारी से प्रमाणित करवाना होगा।
कोटा ओपन से बीएड पाठ्यक्रम अवधि एवं शुल्क-
आरक्षण की स्थिति-
प्रवेश परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम –
कोटा ओपन यूनिवर्सिटी ने b.ed पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के स्थान पर स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर b.ed में प्रवेश दिया जाना सुनिश्चित किया है।
इसलिए अब कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा b.ed एंट्रेंस एग्जाम नहीं लिया जाएगा इसके स्थान पर अभ्यर्थी के यूजी में प्राप्त मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी के समान अंक है तो 12वीं या 10वीं की अंक तालिका को आधार बनाया जाएगा।
ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि-
कोटा ओपन b.ed 2024 Last Date 31 January
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने vmou b.ed. की तिथि 31 जनवरी 2024 घोषित कर दी है।
कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें
- अभ्यर्थी Vmou B.ed फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के इस लिंक पर क्लिक करें- Vmou b.ed. entrance examination 2024-25
- अब B.ed. entrance examination के सामने Apply Now पर क्लिक करें
- अभी कोटा ओपन यूनिवर्सिटी बी एड का ऑनलाइन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा इस पर आपको अपना नाम पता और पूर्ण विवरण के साथ अपना शैक्षिक रिकॉर्ड आदि इसमें भरना होगा
- अपना पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर स्कैन करके आवेदन पत्र में भरें
- नेट डेबिट कार्ड या बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क कटवाना होगा
- अंत में नीचे सबमिट पर क्लिक करें
- फार्म पूर्ण रूप से भरने के बाद Print Now पर क्लिक करके अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट अवश्य निकाल लें।
कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से b.ed कौन कर सकता है? ऐसे सैकड़ों प्रश्न हमारे पाठकों ने यहां पूछे हैं, इस संबंध में आपके कन्फ्यूजन मैं दूर कर देता हूं।
कोटा ओपन यूनिवर्सिटी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पत्राचार के द्वारा b.ed करवाता है। इससे भारत के कोई भी व्यक्ति जो शिक्षक बनने की पात्रता रखता है वह b.ed कर सकता है।
मैंने बी.ए.कर लिया है क्या मैं बीएड कर सकता हूं?
आप कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से b.ed तभी कर सकते हैं जब आपके पास तीन योग्यताएं हो।
1. आपने बीएसटीसी D.El.ed किया हो। आप वर्तमान में सरकारी या प्राइवेट स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाते हों और आपकी B.A. या m.a. में 50% से अधिक हों।
मैं यूपी से हूं क्या मैं कोटा ओपन से b.ed कर सकता हूं
आप भले ही किसी भी राज्य से हों परंतु आपको बीएसटीसी या डीएलएड या उसके समकक्ष कोर्स पास करना अनिवार्य है
मेरे बीए में 48 परसेंट है और मैं जनरल केटेगरी से हूं क्या मैं बी एड कर सकता हूं
नहीं। सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए बीए में 50 प्रतिशत आवश्यक है। यदि बीए में 50% नहीं है तो m.a. में 50% होना आवश्यक है। परंतु आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 45% आवश्यक है।
मैं विद्यालय में एलडीसी के पद पर कार्यरत हूं क्या मैं बीएड कर सकता हूं।
नहीं। आपको वर्तमान में सरकारी यहां प्राइवेट स्कूल में अध्यापक के रूप में कार्यरत होना चाहिए और साथ में बीएसटीसी या d.el.ed डिप्लोमा भी होना चाहिए
मेरे बीए में 43% है परंतु M.A.. में 55% हैं
यदि आपकी b.a. में कम प्रतिशत है तो कोई बात नहीं परंतु m.a. में 50% होने चाहिए। जनरल कैटेगरी के 50% आरक्षित श्रेणी के लिए 45%
मैं डिफेंस सर्विस से हूं तो क्या मैं बी एड कर सकता हूं
हां यदि आपके पास पहले से बीएसटीसी या dl.ed का डिप्लोमा हो।
मेरे बीए में 50 प्रतिशत से कम हैं परंतु m.a. में 55 पर्सेंट से अधिक है परंतु मैंने कोई डिप्लोमा नहीं किया
नहीं। आपको बीएसटीसी या डीएलएड डिप्लोमा होना आवश्यक है।
मित्रों। ऐसे बहुत सारे b.ed कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से b.ed करने के इच्छुक व्यक्तियों के मेरे पास सवाल जवाब आते रहते हैं जिनका यहां उत्तर देना संभव नहीं है।
इस लेख से संबंधित सवाल जवाब या किसी सुझाव के लिए हमें कमेंट्स करें। धन्यवाद।