RPSC 2nd Grade Teacher Qualification.2nd ग्रेड शिक्षक योग्यता 2024

RPSC द्वारा 2nd grade teacher योग्यता 2024 आरपीएससी शिक्षक योग्यता 2024 की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर आप इसके बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, योग्यता और सेकंड ग्रेड टीचर सिलेबस की जानकारी चाहते होंगे। सेकंड ग्रेड टीचर योग्यता और इस में आने वाले प्रश्न पत्र का पूरे सिलेबस यहां दिया गया है।

आरपीएससी द्वारा सेकंड ग्रेड टीचर के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर से किया जा रहा है जिसमें विभिन्न रूपों में सामान्य विज्ञान के प्रश्न पत्र और ऑप्शनल प्रश्नपत्र का आयोजन किया जाएगा।

राजस्थान 2nd grade शिक्षकों की भर्ती 2024 2nd ग्रेड शिक्षक की योग्यता। राजस्थान RPSC 2nd grade शिक्षक की योग्यता।

यदि आप राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता, आयु सीमा एवं सेकंड ग्रेड टीचर सिलेबस को जानना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए मददगार होगी।

RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2nd Grade शिक्षक के 9708 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।

2nd grade teacher kaise bane. 2nd grade teacher qualification banne ke liye kya karna hai. 2nd grade teacher ke liye kaun sa subject le.

यदि आप राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सेकंड ग्रेड टीचरों की भर्ती के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं तो सेकंड ग्रेड टीचर बनने के बारे में इस पूरी पोस्ट को अवश्य पढ़ें। इस पोस्ट में सेकंड ग्रेड टीचर 2024 के पदों का संपूर्ण वर्णन योग्यता आयु सीमा और सिलेबस की संपूर्ण जानकारी दी गई है।

RPSC second grade teacher 2nd grade teacher kaise bane. second grade teacher ke liye yogyata. सेकंड ग्रेड टीचर की भर्ती प्रक्रिया। सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा 2024। Rpsc 2nd ग्रेड शिक्षक की योग्यता।2nd ग्रेट टीचर योग्यता 2024

सेकंड ग्रेड टीचर सिलेबस
2nd grade teacher

राजस्थान में लोक सेवा आयोग 2nd Grade Teacher के पदों के लिए भर्ती का आयोजन करता है। सेकंड ग्रेड टीचर के विभिन्न पदों के लिए योग्यता एवं आयु सीमा निम्न प्रकार है।

RPSC 2nd grade teacher के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा नए अध्यापक पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सेकंड ग्रेड टीचर की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में पदों का विवरण और संपूर्ण विस्तृत जानकारी दी गई है।

RPSC 2nd grade Teacher के लिए विभिन्न विषयों के पदों पर भर्ती की जानी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आरपीएससी को इन पदों के लिए अभ्यर्थना भेजी है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा संभवत जुलाई अगस्त माह में की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनुसार सेकंड ग्रेड टीचर के पदों के लिए भेजी गई अधिसूचना में अंग्रेज गणित और संस्कृत विषय के सर्वाधिक पद हैं।

सेकंड ग्रेड टीचर के इन पदों पर जल्दी से जल्दी भर्ती की जानी है। यह सभी पद TSP और Non-TSP क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग हैं और इन सभी पदों पर अलग-अलग विज्ञापन जारी किया जाएगा।

राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर के पद 2024

माध्यमिक शिक्षा विभाग की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में सेकंड ग्रेड टीचर के कुल 9760 पदों पर भर्ती की जानी है। लोक सेवा आयोग द्वारा आरपीएससी सेकंड ग्रेड शिक्षकों के पदों का सब्जेक्ट वाइज विवरण निम्न प्रकार है-

  • अंग्रेजी-1668 पद
  • गणित-1613 पद
  • संस्कृत-1800 पद
  • विज्ञान-1565 पद
  • हिंदी-1298
  • सामाजिक विज्ञान-1640 पद
  • पंजाबी-70
  • उर्दू-106
2nd ग्रेड शिक्षक योग्यता
rpsc 2nd grade teacher vacancy 2022

RPSC 2nd शिक्षक 2024 के लिए योग्यता

  • कला वर्ग में राजनीति विज्ञान अर्थशास्त्र भूगोल दर्शनशास्त्र इतिहास समाजशास्त्र में कोई एक विषय में स्नातक किया हुआ हो
  • विज्ञान वर्ग में गणित बायोलॉजी के विषयों प्राणी शास्त्र जीव विज्ञान आदि में स्नातक किया हुआ हो
  • स्नातक विषयों के साथ शिक्षण प्रशिक्षण डिप्लोमा b.ed के समान हो
  • सेकंड ग्रेड टीचर के लिए रीट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य नहीं है।
  • संबंधित किसी भी विषय में स्नातक होने के साथ-साथ शिक्षण प्रशिक्षण डिप्लोमा अनिवार्य है।

RPSC 2nd Grade Teacher Qualification in Hindi

1. जिस संबंधित विषय से सेकंड ग्रेड टीचर की परीक्षा दे रहे हैं उसमें स्नातक अर्थात ग्रेजुएट होना चाहिए।

2. संबंधित विषय से एनसीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए

3. राजस्थानी भाषा और देवनागरी लिपि का ज्ञान होना चाहिए।

इसके अलावा सेकंड ग्रेड टीचर बनने के लिए आवेदित विषय में कॉन्बिनेशन होना चाहिए जो इस प्रकार है।

RPSC 2nd grade teacher yogyata

  • Graduate or equivalent examination with concerned subject as Optional Subject, and Degree or Diploma in Education recognized by National Council for Teacher Education.
  • वैकल्पिक विषय के रूप में संबंधित विषय के साथ स्नातक या समकक्ष परीक्षा और National Council for Teacher Educationद्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री और डिप्लोमा (B.Ed. या समकक्ष) सेकंड ग्रेड टीचर के लिए योग्यता

हिंदी, संस्कृत, गणित, अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू एवं सिंधी विषय के लिए सेकंड ग्रेड टीचर बनने के लिए आवश्यक योग्यता

1. हिंदी, संस्कृत,अंग्रेजी पंजाबी या अन्य विषय के लिए सेकंड ग्रेड टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन के साथ b.ed एनसीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा 2 वर्षीय होना चाहिए।

2. विज्ञान विषय से सेकंड ग्रेड टीचर बनने के लिए-फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रो बायोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी एंड बायो केमिस्ट्री से स्नातक एवं एनसीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण प्रशिक्षण डिप्लोमा होना चाहिए।

Graduate or equivalent examination with at least two of the following subjects as Optional Subjects :physics, Chemistry, Zoology, Botany, Micro Biology, Bio Technology and Bio Chemistry and Degree or Diploma in Education recognized by National Council for Teacher Education.

3. सामाजिक विज्ञान(social science) विषय से सेकंड ग्रेड टीचर बनने के लिए योग्यता

इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान,समाजशास्त्र, लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र में से कोई दो विषयों के साथ स्नातक या समकक्ष डिग्री और एनसीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण डिग्री जैसे b.ed आदि।।

Graduate or equivalent examination with at least two subjects out of the subjects – History, Geography, Economics, Political Science, Sociology, Public Administration and Philosophy as optional subjects and Degree or Diploma in education recognized by Government of Rajasthan.

RPSC 2nd Grade आयु सीमा

सेकंड ग्रेड टीचर बननेेेे के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा विभिन्न वर्गों को इसमें आरक्षण दिया गया है। एससी एसटी ओबीसी इन पिछड़े वर्ग को आरक्षण निम्नानुसार देय है।

अभ्यर्थी वर्गआरक्षण प्रतिशत
ST/SC/OBC/अति पिछड़ा वर्ग पुरुष अभ्यर्थी5 वर्ष
ST/SC/OBC/अति पिछड़ा वर्ग महिला10 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिला5 वर्ष
विधवा एवं विच्छिन्न (परित्यक्ता) महिलाकोई पुरी आयु सीमा नहीं
निशक्तजन सामान्य-10 वर्ष
पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग-13 वर्ष
ST-ST जनजाति वर्ग-15 वर्ष

सेकंड ग्रेड टीचर आयु सीमा अन्य श्रेणियों के लिए

1.ऊपर उल्लेखित ऊपरी आयु सीमा उस पूर्व कैदी के मामले में लागू नहीं होगी, जिसने किसी पद पर मूल आधार पर सरकार में काम किया था।सजा से पहले और नियमों के तहत नियुक्ति के लिए पात्र थे,

The upper age limit mentioned above shall not apply in the case of an ex-prisoner who had served under Government on a substantive basis on any post
before conviction and was eligible for appointment under the rules,

2. भूतपूर्व केदी जो दंडित होने से पूर्व अधिक आयु का नहीं था और इन नियमों के तहत नियुक्ति के लिए पात्र था उसे कारावास में व्यतीत की गई अवधि के बराबर छूट होगी।

The upper age limit mentioned above shall be relaxed by a period equal to the term of imprisonment served in the case of an ex-prisoner who was not
over age before his conviction and was eligible for appointment under the rules

3. इस सेवा मैं अस्थाई तौर पर नियुक्त व्यक्ति यदि प्रारंभिक नियुक्ति के समय इस सेवा के लिए पात्र थे तो उन्हें इस नियुक्ति के समय भी पात्र ही माना जाएगा भले ही वे आयु सीमा को पार कर चुके हैं परंतु उन्हें इसके लिए दो अवसर दिए जाएंगे।

The persons appointed temporarily to a post in the service shall be deemed to be within the age limit had they been within the age limit when they were
initially appointed even though they may have crossed the age limit when they appear finally before the Commission and shall be allowed not more than
two consecutive chances had they been eligible as such at the time of their initial appointment

4. राजस्थान राज्य के कारोबार में Substantive के रूप में कार्य व्यक्तियों को 40 वर्ष तक की छूट होगी।

The upper age limit for persons serving in connection with the affairs of the State in substantive capacity shall be 40 years

इस प्रकार से सेकंड ग्रेड टीचर आरपीएससी द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए आयु सीमा में विभिन्न प्रावधान किए गए हैं जिन्हें आप राजस्थान सेवा नियमों में या राजस्थान लोक सेवा आयोग की विस्तृत विज्ञप्ति में देख सकते हैैं।

RPSC 2nd Grade Teacher भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • विभाग द्वारा सेकंड ग्रेड टीचर के विभिन्न विषयों के लिए भर्ती की जाती है अतः अभ्यर्थी एक से अधिक विषयों के पदों के लिए आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी के ग्रेजुएशन में संबंधित विषय होना आवश्यक है।
  • एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन करने हेतु अलग-अलग आवेदन करना होगा और निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा।
  • एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी और निर्धारित स्थान पर Yes अंकित करना होगा और नीचे खाली स्थान पर पूर्व विषय के आवेदन पत्र क्रमांक (Application ID) भरनी होगी।
  • प्रथम प्रश्न पत्र के लिए सभी अभ्यर्थियों की एक ही परीक्षा आयोजित की जा सकती है या कुछ विषयों के अभ्यर्थियों की एक से अधिक पेपर आयोजित किए जा सकते हैं। परंतु द्वितीय प्रश्न पत्र (Subject Paper) की परीक्षा पृथक से आयोजित होगी।
  • आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपनी SSO ID से लॉगइन करना होगा।
  • SSO ID में Recruitment Portal से आवेदन करते समय प्राप्त OTP प्रक्रिया पूर्ण करके ही आवेदन करें।
  • यहां recruitment portal से प्राप्त ऑप्शन से ही आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र क्रमांक जनरेट होगा।

इस तरह से आप सेकंड ग्रेड टीचर बनने के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Rpsc 2nd grade teacher exam सेकंड ग्रेड टीचर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

RPSC 2nd grade teacher के लिए दो पेपर का आयोजन किया जाता है। आरपीएससी फर्स्ट पेपर सामान्य ज्ञान एवं शिक्षण विधियों से संबंधित होता है। आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर के लिए दूसरा पेपर संबंधित विषय से होता है। अभ्यर्थी जिस विषय परीक्षा के लिए पात्र होता है और आवेदन करता है उसे उसी विषय से संबंधित प्रश्न पत्र को उत्तीर्ण करना होता है।

सेकंड ग्रेड टीचर प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान का एक्जाम पेटर्न इन दूसरे विषय के प्रश्नपत्र का एग्जाम पैटर्न RPSC second grade teacher Recruitment में है जिसे हम यहां पर आपकी सुविधा के लिए दे रहे हैं। आप दोनों प्रश्नपत्र की तैयारी प्रश्नपत्र के पैटर्न के अनुसार कर सकते हैं।

  • RPSC 2nd Grade Teacher First Paper कुल 200 अंकों का होगा
  • प्रश्न पत्र में Multiple choice के कुल 100 प्रश्न होंगे
  • प्रश्न पत्र कुल 2 घंटे की अवधि का होगा
  • प्रश्न पत्र में अंकों का विभाजन एवं सामान्य ज्ञान तथा शिक्षण विषयों से संबंधित बिंदुवार इस प्रकार होंगे-
विषयअंक
Geographical, Historical, Cultural and General Knowledge of Rajasthan 80
Current Affairs of Rajasthan20
General Knowledge of World and India60
Educational Psychology40
कुल200

सेकंड ग्रेड टीचर का एक्जाम पेटर्न एंड सिलेबस आप यहां पर देख सकते हैं।

सेकंड ग्रेड टीचर का सिलेबस

आरपीएससी द्वारा आयोजित विभिन्न विषयों के सेकंड ग्रेड शिक्षक पदों के लिए दो पेपर आयोजित किए जाते हैं। फर्स्ट पेपर सामान्य ज्ञान टीचिंग एप्टीट्यूड पर आधारित होता है जो सभी परीक्षार्थियों के लिए कॉमन होता है एवं दूसरा प्रश्न पत्र विषय आधारित होता है जिसमें संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

यहां पर हम RPSC second grade teacher के प्रथम अनिवार्य प्रश्न पत्र का सिलेबस हिंदी में प्रकाशित कर रहे हैं जिसे आप पढ़ कर अपनी तैयारी कर सकते हैं।

RPSC second grade first paper syllabus

सेकंड ग्रेड टीचर प्रथम प्रश्न पत्र में सिलेबस के अनुसार इसमें राजस्थान के सामान्य ज्ञान, संस्कृति भारत एवं विश्व आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे।जिनका बिंदुवार विवरण निम्न प्रकार है।

सेकंड ग्रेड टीचर 2024 सिलेबस

1. राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान (Geographical, Historical, Cultural and General Knowledge of Rajasthan):

भौतिक विशेषताएं, जलवायु, जल निकासी, वनस्पति, कृषि, पशुधन, डेयरी विकास, जनसंख्या वितरण, वृद्धि, साक्षरता, लिंगानुपात, जनजाति, उद्योग और
प्रमुख पर्यटन केंद्र।(Physical features, climate, drainage, vegetation, agriculture, livestock, dairy development, population distribution, growth, literacy, sex ratio, tribes, industries and major tourist centres.)

  • राजस्थान की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता(Ancient Culture & Civilisation of Rajasthan) कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बैराठ।
  • राजस्थान का इतिहास 8 वीं से 18 वीं शताब्दी तक।गुर्जर प्रतिहार, अजमेर के चौहान, दिल्ली सल्तनत के साथ संबंध-मेवाड़, रणथंबोर और जालौर।

राजस्थान और मुगल-सांगा, प्रताप, अजमेर के मानसिंह, चंद्रसेन, बीकानेर के रायसिंह, और मेवाड़ के राज सिंह।(Rajasthan and Mughals – Sanga, Pratap, Mansingh of Amer, Chandrasen, Rai Singh of Bikaner, Raj Singh of Mewar.)

  • राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास (History of freedom struggle in Rajasthan) -1857 की क्रांति। – राजनीतिक जागरण। – प्रजामंडल आंदोलन। – किसान और आदिवासी आंदोलन।
  • राजस्थान का एकीकरण
  • समाज और धर्म (Society and Religion)- लोक देवता और देवियां, राजस्थान के संत।वास्तुकला – मंदिर, किले और महल।पेंटिंग – विभिन्न स्कूल।मेले और त्यौहार।सीमा शुल्क, कपड़े और गहने।लोक संगीत और नृत्य।भाषा और साहित्य।Lok Devta and Devian. – Saints of Rajasthan. – Architecture – Temples, Forts and Palaces. – Paintings – Various Schools. – Fairs and Festivals. – Customs, Dresses and Ornaments. – Folk Music and Dance. – Language and Literature.)

RPSC 2nd grade grade GK syllabus

राजस्थान की राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था (Political and Administrative System of Rajasthan)

  • राज्यपाल का कार्यालय; भूमिका और रिपोर्ट (Office of Governor; Role and Functions)
  • मुख्यमंत्री और कैबिनेट (राज्य मंत्री परिषद) (Chief Minister and Cabinet (State council of Ministers)
  • राज्य सचिवालय और मुख्य सचिव (State Secretariat and Chief Secretary.)
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग और संगठन और भूमिका (Organisation and Role of the Rajasthan Public Service Commission.)
  • राज्य मानवाधिकार आयोग(State Human Rights Commission.)
  • पंचायती राज(स्थानीय स्वशासन प्रशासन) (Panchayati Raj (Local Self Govt. Administration).
  • राजस्थान में राज्य विधानसभा।(State Legislative Assembly in Rajasthan.)

2. राजस्थान करंट अफेयर (Current Affairs of Rajasthan) : राज्य स्तर पर सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, खेल और खेल पहलुओं पर वर्तमान प्रमुख मुद्दे और घटनाएं।(Major current issues and happenings at state level related to socio-economic, political, games and sports aspects.)

3. विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान (General Knowledge of World & India) –

  • महाद्वीप, महासागर और उनकी विशेषताएं, वैश्विक पवन प्रणाली (global wind system), पर्यावरणीय समस्याएं और रणनीतियां, वैश्विककरण (Globalisation) इसके प्रभाव, जनसंख्या वितरण और प्रवास (Continents, Oceans and their characteristics, global wind system, environmental issues and strategies, globalization and its impacts, population distribution and migration.)
  • भारत ( India):- भौतिक विशेषताएं, मानसून प्रणाली, जल निकासी, वनस्पति और ऊर्जा साधन। ( Physical features, monsoonal system, drainage, vegetation and energy resources.)

भारतीय अर्थव्यवस्था(Indian Economy):

भारत में कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र में वृद्धि और विकास। भारत का विदेश व्यापार: रुझान, संरचना और दिशा।(Growth and Development in Agriculture, Industry and Service Sector in India. Foreign Trade of India: Trends, Composition and Direction.)

भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था और विदेश नीति:(Indian Constitution, Political System and Foreign Policy )

  • भारत का संवैधानिक इतिहास भारत सरकार अधिनियम 1919 और 1935 के विशेष संदर्भ में (Constitutional History of India with special reference to Government of India Acts of 1919 and 1935)
  • भारतीय संविधान- अम्बेडकर की भूमिका, संविधान का निर्माण, मुख्य विशेषताएं, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत (Indian Constitution- Role of Ambedkar, making of Constitution, salient features, Fundamental Rights, Fundamental Duties, Directive Principles of State Policy.)
  • भारतीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यालय (Offices of the Indian President and Prime Minister.)
  • राजनीतिक दल और दबाव समूह (Political Parties and Pressure Groups.)
  • भारत की विदेश नीति के सिद्धांत और इसके निर्माण में नेहरू का योगदान।(Principles of India’s Foreign Policy and Nehru’s contribution in its making.)
  • भारत और संयुक्त राष्ट्र संघ (India and U.N.O., ) अंतरराष्ट्रीय राजनीति में उभरते रुझान वैश्वीकरण के विशेष संदर्भ में (emerging trends in International Politics with special reference to Globalization.)

4. शैक्षणिक मनोविज्ञान (Educational Psychology) –

  • शैक्षिक मनोविज्ञान (educational psychology) का अर्थ, क्षेत्र और कक्षा की परिस्थितियों में शिक्षक के लिए निहितार्थ (its meaning, scope and implications for teacher in classroom situations)
  • Learning– सीखना-इसका अर्थ और प्रकार, सीखने के विभिन्न सिद्धांत और शिक्षक के लिए निहितार्थ,सीखने का स्थानांतरण, सीखने को प्रभावित करने वाले कारक, रचनावादी अधिगम (its meaning and types, different theories of learning and implications for a teacher, transfer of learning, factors affecting learning, constructivist learning.)
  • Development of learner(शिक्षार्थी का विकास) वृद्धि और विकास की अवधारणा, भौतिक, भावनात्मक, संज्ञानात्मक, नैतिक और सामाजिक विकास
    (concept of growth and development, physical, emotional, cognitive, moral and social development)
  • Personality(व्यक्तित्व)-अर्थ, सिद्धांत और माप, समायोजन और इसकी क्रियाविधि, कुसमायोजन। (meaning, theories and measurement, adjustment and its mechanism, maladjustment.)
  • Intelligence and creativity(बुद्धि और रचनात्मकता) – अर्थ, सिद्धांत और माप, भूमिका में सीखना, भावनात्मक बुद्धिमत्ता- अवधारणा और अभ्यास।(meaning, theories and measurement, role in learning, emotional intelligence- concept and practices.)
  • बुद्धि और रचनात्मकता – अर्थ, सिद्धांत और माप, भूमिका में सीखना, भावनात्मक बुद्धिमत्ता- अवधारणा और अभ्यास।(Intelligence and Creativity – meaning, theories and measurement, role in learning, emotional intelligence- concept and practices.)
  • Motivation (प्रेरणा)- सीखने की प्रक्रिया में अर्थ और भूमिका, उपलब्धि प्रेरणा।(meaning and role in the process of learning, achievement motivation.)
  • Individual differences (व्यक्तिगत मतभेद ) – )अर्थ और स्रोत, विशेष बच्चों की शिक्षाजरूरतें – प्रतिभाशाली, धीमी गति से सीखने वाले और अपराधी।(meaning and sources, education of children with special needs – Gifted, slow learners and delinquent.)
  • शिक्षा में अवधारणा और निहितार्थ -(Development and implications in education of)आत्म अवधारणा, दृष्टिकोण, रुचि और आदतें, योग्यता और सामाजिक कौशल।(Self concept, attitudes, interest & habits, aptitude and social skills.)

आपने यहां पर आरपीएससी द्वारा आयोजित सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता और सिलेबस के बारे में पढ़ लिया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया गया 2nd grade teacher syllabus को यहां पर आसान तरीके से समझाया गया है।

यदि आपका स्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सेकंड टीचर भर्ती या किसी भी संबंधित विषय का सिलेबस देखना चाहते हैं तो आरपीएससी के साइट पर विजिट करें।

यहां पर सेकंड ग्रेड टीचर प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान का सिलेबस दिया गया है इसके अलावा आप और अन्य विषयों का सिलेबस भी यहां पर हिंदी में पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें,

RPSC 2nd Grade Teacher Social Science syllabus in Hindi. सेकंड ग्रेड सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम

204 thoughts on “RPSC 2nd Grade Teacher Qualification.2nd ग्रेड शिक्षक योग्यता 2024”

  1. Sir maine bsc math chemistry and physics se ki hai or b. Ed maine physics and chemistry se kya main 2nd grade ka exam maths se de sakta hu?

    Reply
  2. Sir main English /hindi subject se 2nd grade ka exam dena chahata hu lakin main graduation science maths se kiya hua .kya main English/hindi k lia paatrata rakhta hu.

    Reply
  3. सर मेने इतिहास राजनीति विज्ञान और समाज शास्त्र से ग्रेजुएशन की है तो मैं सेकंड ग्रेड में कौन सा सब्जेक्ट ले सकती हु

    Reply
    • आप सभी सब्जेक्ट से फॉर्म भरे लेकिन तैयारी उसकी करें जिसमें ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर सकें

      Reply
    • आप हिंदी और social science से सेकंड ग्रेड का एग्जाम दे सकते हैं

      Reply
    • 2nd grade me pub.ad. subject nahin hota. Aap social science se exam de sakte hain. यदि आपकी हिंदी में अच्छी तैयारी है तो उससे सेकंड ग्रेड का एग्जाम दे।

      Reply
    • हिंदी और सामाजिक विज्ञान से सेकंड ग्रेड का दे सकते हैं।

      Reply
  4. Sir main b.a main hindi language or sst the or b.ed main language punjabi or sst the keya 2nd grade main punjabi paper de sakte hu keya plz ans me

    Reply
  5. Sir maine b. Ed civics n sst se kiya h or b.A main mere pass political science, sociology n public administration the mujhe konse subject se 2nd grade ka paper dena chahiye

    Reply
    • Yes. graduation me math ha to 2nd grade math se or biology ha to science se Patra hai.

      Reply
  6. सर मेरे graduation में भूगोल, संस्कृत और sociology है अतः
    मुझे 2nd grade के द्वितीय पेपर में विषय के साथ साथ social science का भी कोई subject लेना होगा क्या जैसे भाषा संस्कृत के साथ social science bhi aati he arts walo me to mere pass geography BA or bed me thi to kya me 2nd grade me kis subject se apna 2nd paper exam form me fill kr skta hu

    Reply
    • संस्कृत के अलावा आप सामाजिक विज्ञान से सेकंड ग्रेड दे सकते हैं।

      Reply
  7. Sir mere
    BA me sanskrit or geography tha
    To kya me 2nd grd ke 2nd paper me
    Dono subject le skta hu kya sanskrit or social science dono

    Reply
    • हां आप दोनों के दे सकते हैं क्योंकि दोनों का पेपर अलग अलग होता है।

      Reply
  8. Sir mere BA me Hindi, economics nd political science h or B.ed me Hindi nd SST h but mene Additional BA English me ki h to me 2nd grade teacher ka exam English se de skti hu

    Reply
  9. Sir jab reet m commerce walo ko sst m samil kiya ja sakta h to 2nd grade m b to sst subject hota h fir usme commerce students samil kyu nhi ho sakte reply pls

    Reply
    • आपका कहना सही है, कॉमर्स स्टूडेंट्स को इसके लिए प्रयास करना चाहिए।

      Reply
    • यदि पिछले वर्षों में भर्ती नहीं निकली हो तो अभ्यर्थी को एक मौका दिया जाता है,

      Reply
  10. Sir mere graduation me pcm h pr b.ed me physics or chemistry se h to kya me 2nd grade mathematics teacher ke liye eligible hu kya or kya m second grade science se exam de skta hu kya?

    Reply
  11. Sir Mere graduation me Zoology,botany,chemistry,general hindi,general english ,paryawaran (foundation sub.) Thhe .M.A.mene english literature se ki aur B.Ed. life science se
    Kya me 2nd grade english subject se evam science se de sakti hu

    Reply
  12. Sir maine m.a. political science s Kia h or first grade m 55% hone chahiyee but mere nhi h..or b.a m mere pas hindi letruacher , sociology or political science the…to m 2 nd grade m hindi s or social science s kr skti hu na …

    Reply
  13. Sir Graduation mai Hindi Literature, Geography & Drawing H, or Baad me B.A. Additional Political Science se kiya h, B.Ed. me Teaching Subject Hindi or Geography Kya mera RPSC exam 2nd grade me Social Science ban sakta h, mai Tayari Start kar du

    Reply
  14. Sir mere BA me political science,geography & mathematics thi or ab me bed mathematics or civics se kr rha hu to kya me 2nd grade ki maths se de skta hu

    Reply
    • 2nd grade ke liye graduation level ki B.ed. degree jaruri hai.deled se aap sirf third grade ka exam de sakte hai.

      Reply
    • Abhi tak commerce walo ke liye 2nd grade me koi subject nhi hai.isaliye nhi bhar sakte

      Reply
  15. Mere b.a. me subject english literature,political science,computer application the
    Bed Maine english literature aur civics se ki h
    Kya me second grade hindi subject se de sakta hun

    Reply
  16. Sir mene B ed History social science। Se। Or BA। History politics and geography se Kiya hai। Me konse sub se। 2 grade ka exam de Sakta hu

    Reply
  17. Hello sir mere bstc or ba he English me …kya me 2nd grade ke liye Patra hu ya ni ….pls margdarshan kare…..
    Isme diploma or degree ..dono de rkhe he ….. …..

    Reply
  18. सर मैंने Bsc B Ed 4 yr maths से किया हैं। क्या मैं science सब्जेक्ट के लिए फॉर्म apply कर सकता हूं? मेरे b.ed. में सब्जेक्ट physics or maths रहे है।

    Reply
  19. Sir mere b.a me political, geography, public administration or b.ed geography or SST se ki h to m 2nd grade kis subject se de sakti hu

    Reply
  20. Sir Maine additional ba in english kiya after be.d to mere bed main English teaching subject nhi raha to kya main second grade english se de skti hu

    Reply
  21. Sir mere BA me english geography or history hai or mere B.Ed 1st year history hai or 2nd year me english hai to me 2nd grad ke liye kis subject ke मान्य hu plz reply de

    Reply
    • आप English और सामाजिक विज्ञान (S.S.) दोनों में से से सेकंड ग्रेड परीक्षा दे सकते हैं।

      Reply
  22. Sir many bed Hindi or georphy say ki h to khy m social since say second gred ka exam day sktu hu khy sir or b.a may poltikal or Hindi georphy subjet thy

    Reply
  23. Sir mere graduation me physics, maths rha h.
    Additional subjct chemistry bad me pura kiya h.
    Kya me math or science dono me elligible hu. Plz tell

    Reply
  24. Sir maine graduation math se kiya he. Pr background history or political science he. To mai 2nd grade ki form math paper se fill kr skti hu kya. B. Ed mein history or math paper he.

    Reply
    • 2nd grade graduation ke subject mein hi bhare jaate Hain isliye aap Maths se second grade ka form bhar sakti hain

      Reply
  25. सर में हर वेबसाइट, यूट्यूब ओर कई टीचर्स से बात करने की कोशिश कर चुका हूं कही से कोई सही जवाब नही मिल रहा है। मेरा सवाल है कि क्या कॉमर्स वकले बी ए एडिशनल नहीं कर सकते ? और अगर कर सकते तो क्या 2nd ग्रेड दे सकते है एडिशनल करके ???? प्लीज जवाब दीजिएगा।

    Reply
    • आप Commerce या सांइस मैथ या किसी भी संकाय का विद्यार्थी हो,बी.ए. एडीशनल किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते हैं और सेकण्ड ग्रेड का एक्जाम भी दे सकते हैं।

      Reply
  26. Sir me chandigarh se hu
    Me graduation hindi honours ke saath ki hai . B.ed complete hai.
    Aur 3 saal hindi padhi hai graduation me
    Kya me 2nd grade teaching vaccany ko bhar sakti .
    Other state ka Hone se koi problem tu nahi hai

    Reply
  27. Sir graduation mai subject English, geography or psychology hai or b.ed mai English or social studies hai mai second grade social studies see de sakthi hu kya

    Reply
  28. Sir mere graduation me hindi, geography ,sociology subjects h and b.ed me hindi and geography subjects h. To m 2nd grade teacher ka paper social science se de skta hu kya

    Reply
  29. Sir me 4 year vala bsc + bed kr rhi hu mere third year h Keya me 2 grade ka exam de skti hu mere sub bio h aur de skti hu exam to kis subject se de skti hu

    Reply
  30. Sir mene BA hindi maths v history sub. Se kiya v BE.d me maths v hindi sub hai
    Kya meh second grade me maths paper k lea available hu

    Reply
  31. sir I am a indian army soldier and B.ed with IGNOU IN hindi so I can eligible for rajasthan 2nd grade teacher pls tell me sir 9780833537

    Reply
  32. Sir mene b. A me english litt., political science, geography se ki h Or b. Ed english Or sst se ki h to rpsc 2nd grade ka form konse subject se apply kr skti hu.

    Reply
  33. Sir mere bsc me physics, mathematics, computer science subjects the or bed me final year se mathematics and physics subjects h to me mathematics ke alawa science se bhi bhar sakta hu kya??

    Reply
  34. Sir (Haryana mdu university se)B. A. m english Or hindi compulsary sub. h Or history or political optional sub. h…. B. Ed hindi or sst se h.. To 2nd grade m konse sub se fight kr skti hu…. Plzzz reply sir ji

    Reply
  35. Sir,
    Mene B.A. english ltr., political, or history se 41.83%se2016 me ki or fir mene b. Ed history or hindi se ki h 72.00% se to me english ke liye form bhar skta hu kya
    Sir ji me bhut confuse ho rha hu plz guide me
    B. Ed me subject hona jruri to nhi h na

    Reply
    • Aap 2nd grade teacher ka exam english and political se de sakte hai.dont confused.bed me subject se koi matlab nahi hai.2nd grade graduation subject ke aadhar par hoti hai

      Reply
  36. Sir mane B.Sc. maths, physics, geography se Kiya hai B.Ed bhe maths or physics the KYA Mai reet 2nd level science or maths ke liye apply Kar sakta hu. Plz reply

    Reply
  37. Sir,
    Mene B.A geography, Hindi literature or history se ki h or mai ab B.ed 1st year Hindi se kr rha hu or 2nd year mai geography se krunga to kya mai 2nd grade 2022 ke liye konse subject se form apply kr sakta hu

    Reply
    • हिंदी or सोशल साइंस दोनों से सेकंड ग्रेड दे सकते हैं

      Reply
  38. Sir mene b.a sociology, political science, or public administration se ki h or b.ed ss or civics se .iske alawa mene English sub me additional b.a ki h .kya me 2 nd grade me English se apply kr skti hu?

    Reply
  39. Sir me B.ed. 1 year student hu kya me RPSC 2nd grade ke leye eligible hu mera B.ed. ka Frist semester bhi ho gaya Feb. Me please bataye. Contact what’s app 9672329459

    Reply
    • Kisi ek subject se teyari kre Jisame achhe marks la sake.form dono ka bhare or exam de.

      Reply
  40. Sir Graduation mai bcom kia h aur 1 st year mai General English subject tha toh kya mai english se Rpsc form dill krskti hu please Help sir

    Reply
    • General subject ke aadhar pr nhi bhar sakte. Second grade exam ke liye optional subject jaroori hai

      Reply
  41. Sir Maine graduation mai B.com kia hai aur 1st year mai General English tha ,toh kya mai Rpsc 2nd grade mai english Se bjar skti hu? Please Reply Sir

    Reply
  42. Sar mere b.a.me hindi history geography…or b.ed me history ,geography he to me second grade hindi se de sakti hun kya….!!

    Reply
  43. sir mere graduation me subject (comp. hindi),english maths and geography h, b.ed,me english or maths h kya me hindi ki liye eligible hu 2nd grade me

    Reply
  44. Sar mere b.a me mere optional subject history,geography ,hindi litaterture he….or b.ed me history geography he to me second grade hindi se dun to koi dikkat to nhi he
    Plzzz bataana
    Me confused hun hindi se karu ya sst se…muzhe hindi acchi lagti he

    Reply
    • आप कितने वर्षों की कट ऑफ देख सकते हैं

      Reply
  45. B.a me optional hindi lit.history or geography he or b.ed me history geography he…combination nhi he..b.a. Ke aadhar par hindi se exam de sakti hun…koi new rule to laagu nhi ki b.a or b.ed me same subject hone chahiye..galti se history geography le liya..muzhe history or hindi leni thi..b.a.me to hindi he

    Reply
  46. Sir Maine b.a. hindi literature see or m.a. bi Hindi see Kiya h . B. Ed ni Kiya to Kya m 2nd gred teacher exam d sakta hu

    Reply
  47. मैंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है और बी. एड किया है तो आरपीएससी सेकंड ग्रेड का फॉर्म भर सकता हूं

    Reply
  48. Sir mene dled NIOS wala kar rakha hai aur sath me graduation bhi kar rakha hai kya Me second grade teacher ka exam de sakti hu

    Reply
  49. सर मेने स्पिकल बीएसटीसी (एमआर) से की है और ग्रेजुएट में मेरे हिस्ट्री और राजनीति हे में एग्जाम देने पर पास हो गया तो मैं टीचर बन सकता हूं

    Reply
  50. Sir
    Mere b.a. And m.a. me english subject hain
    But b.ed. me hindi ho gya hain
    Q.1 kya main reet 3rd grade ke liye english se exam de skta ho??
    Q.2 kya main 2nd grade english subject se exam de skta hoo??
    Q.3 kya main 1st grade english subject se de skta hoon??

    Reply
  51. Sir m nus kvs DSSSB ka bi de sakti hu kya mn chemistry se msc Kiya h bsc chemistry , zoology, botany and bed hindi , biology to m tgt ,pgt de sakte hu kya please tell me sir

    Reply

Leave a Comment