D.P.Ed. B.P.Ed. M.P.Ed. Physical Education Diploma Degree full Information
शारीरिक शिक्षा में पीटीआई बनने के लिए 2024 में योग्यता बीपीएड, एमपीएड आदि फिजिकल टीचर ट्रेनिंग कोर्स करके पीटीआई कैसे बनते हैं की महत्वपूर्ण कोर्स की जानकारी।आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे कि एक शारीरिक शिक्षक/पीटीआई कैसे बने ? पीटीआई बनने के लिए कौन सी पढ़ाई और किस कोर्स या डिग्री की आवश्यकता होती है और एक सरकारी विद्यालय में पीटीआई कैसे बना जा सकता है.
PTI Teacher के लिए 2025 में आवश्यक योग्यता तथा पीटीआई बनने के लिए राजस्थान में बीपीएड एवं अन्य शारीरिक शिक्षक कोर्स आदि की संपूर्ण जानकारी।
2025 में पीटीआई कैसे बने
शारीरिक शिक्षक यानी पीटीआई का पद प्रत्येक विद्यालय में होता है जिसका कार्य विद्यार्थियों को खेलकूद योगाभ्यास प्राणायाम और विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाना है
वर्तमान में योगाभ्यास खेलकूद और प्राणायाम पर बहुत अधिक जोर दिया जा रहा है बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए सह शैक्षिक गतिविधियों में पीटीआई की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इसलिए विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर शारीरिक शिक्षकों की बहुत सी भर्तियां होती हैं
इस क्षेत्र में महिला और पुरुष दोनों के लिए कैरियर की अपार संभावनाएं हैं इसलिए यदि आप खेलकूद में रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए इस लेख में शारीरिक शिक्षक कैसे बने इसके लिए कौन से कोर्स करने की आवश्यकता है और किस कोर्स के लिए क्या योग्यता है आदि संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।
पीटीआई टीचर कैसे बने
- पीटीआई टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन करें
- पीटीआई के टीचर के लिए प्रशिक्षण B.P.ed. कोर्स करें
- ग्रेजुएट में शारीरिक शिक्षा physical education subject लें
- पीटीआई टीचर भर्ती में आवेदन करें
- पीटीआई टीचर के लिए भर्ती योग्यता 2024 में स्थान प्राप्त करें।
- पीटीआई भर्ती मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर टीचर बन सकते हैं।
विद्यालय एवंं महाविद्यालयों में पीटीआई का पद
उच्च प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में तथा महाविद्यालयों में शारीरिक शिक्षक का पद होता है जिसे पीटीआई शारीरिक शिक्षक अनुदेशक आदि कहा जाता है इसके अलावा महाविद्यालयों विश्वविद्यालय के खेल विभाग में प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर के पद होते हैं
विद्यालय में शारीरिक शिक्षक को P.T.I. कहा जाता है. पीटीआई की फुल फॉर्म है – Physical Training Instructor अर्थात शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक।
पीटीआई के लिए योग्यता
- सीनियर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन में शारीरिक शिक्षा विषय
- बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन B.P.Ed. डिग्री या डीपीएड डिप्लोमा
- शारीरिक शिक्षा और खेल कूद में पीटीआई के लिए निर्धारित योग्यता
- पीटीआई भर्ती परीक्षा में वांछित योग्यता तथा स्थान
- शारीरिक रूप से पीटीआई भर्ती के मापदंडों को पूरा करने की योग्यता
शारीरिक शिक्षक केे पदों को विद्यालयों में प्रायः तीन श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है-
- शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड प्रथम(PTI)
- शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड द्वितीय(PTI)
- शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड तृतीया
1. Physical Training Instructor grade I – कक्षा 11 से 12 तक के विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षा विषय पढ़ाने, विद्यालय में खेल कूद आदि गतिविधियों को आयोजित करवाने, छात्रों को विभिन्न क्षेत्रीय राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के लिए विद्यालयों में शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रथम श्रेणी के पदों के लिए भर्ती की जाती है
इस पद के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता एमपीएड मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन में डिग्री प्राप्त करना है मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन में डिग्री प्राप्त करने के बाद आप विभिन्न कॉलेज विश्वविद्यालय के विभाग में प्रोफेसर या अधिकारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. विभिन्न शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (सीपीएड बीपीएड कॉलेज) में प्रोफेसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं
2. Physical training instructor grade II – शिक्षा विभाग में माध्यमिक स्तर की कक्षाओं के शारीरिक शिक्षा का अध्यापक के रूप में शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (पीटीआई) ग्रेड सेकंड के पदों की भर्ती की जाती है
इस पद के लिए निर्धारित योग्यता बीपीएड (bachelor in physical education recognised by NCTE) है. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बीपीएड) डिग्री प्राप्त करके आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
3. Physical training instructor grade III –उच्च प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के शारीरिक शिक्षक के रूप में इन पदों की भर्ती की जाती है. शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक तृतीय श्रेणी पदों के लिए शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र (सीपीएड), शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएड) या शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बीपीएड) जो एनसीटीई (National council for teacher education) से मान्यता प्राप्त हो, प्राप्त करने के बाद इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Physical Training Instructor in College
प्राय सभी प्रकार के Degree College और Post Graduate College में पीटीआई का पद होता है. सभी प्रकार के शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में पीटीआई का पद अनिवार्य रूप से होता है.
शारीरिक महाविद्यालयों में प्रिंसिपल, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, खेल प्रशिक्षक आदि पद होते हैं जिनके लिए एमपीएड एवं अनुभवी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
शारीरिक शिक्षा में उच्च योग्यता प्राप्त करके आप विभिन्न संस्थानों में ट्रेनर, कोच, खेल प्रशिक्षक आदि की भूमिका निभा सकते हैं विभिन्न पीएचडी एवं शोध संस्थानों में उनकी महती आवश्यकता होती है और उच्च पद प्राप्त करके उच्च वेतन प्राप्त कर सकते हैं
विभिन्न खेल महाविद्यालय एवं स्पोर्ट्स एकैडमी में उच्च योग्यता धारी शारीरिक खेल प्रशिक्षकों की हमेशा डिमांड रहती है इस तरह से वर्तमान में इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं जोकि भविष्य में उत्तरोत्तर बढ़ती ही जाएंगी।
पीटीआई बनने के लिए राजस्थान में प्रमुख कोर्स
अब हम प्रमुख प्रचलित एवं एनसीटीई से मान्यता प्राप्त शारीरिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए प्रमुख कोर्सेज के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे आप एक विद्यार्थी के रूप में इन कोर्सेज में प्रवेश लेकर एक अच्छे शिक्षक या प्रशिक्षक बन सकते हैं।
राजस्थान से पीटीआई कोर्स करने के लिए पढ़ें-
D.P.Ed.-Diploma in Physical Education
शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा(डीपीएड) कार्यक्रम –
- शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा कार्यक्रम कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए शारीरिक शिक्षक हेतु है.
- पाठ्यक्रम की अवधि 2 वर्ष है
- प्रवेश योग्यता-उच्च माध्यमिक परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए
- अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय/एसजीएफआई खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट देय है.
- अर्हक परीक्षा में प्राप्त अंक प्रतिशत में छूट एवं SC,ST,OBC आदि विभिन्न वर्गों को आरक्षण संबंधी प्रावधान केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार देय होगें।
B.P.Ed.-bachelor of physical education
शारीरिक शिक्षा में स्नातक कार्यक्रम (बीपीएड)-
- बीपीएड व्यावसायिक कार्यक्रम कक्षा 6-10 तक के विद्यार्थियों के लिए शारीरिक शिक्षक तैयार करने एवं कक्षा 11-12 के विद्यार्थियों की शारीरिक शिक्षा, खेलकूद आयोजित कराने के लिए है
- इस पाठ्यक्रम की अवधि 2 वर्ष या 4 सेमेस्टर है तथापि उम्मीदवार अधिकतम 3 वर्षों में इसे पूरा कर सकते हैं
- बीपीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की योग्यताएं निम्न प्रकार हैं. नीचे उल्लेखित योग्यताओं में से कोई एक योग्यता उम्मीदवार में होनी चाहिए –
- किसी भी विषय में स्नातक 50% अंकों के साथ एवं कम से कम एआईओयू/आईओए/एसजीएफआई/भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खेलकूद में अंतर कॉलेज/अंतर क्षेत्रीय/अंतर जिला/ अंतर स्कूल प्रतियोगिता में भागीदारी की हो
- 45% अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री
- 45% अंकों के साथ किसी विषय में स्नातक डिग्री एक अनिवार्य वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा का अध्ययन किया हो
- 45% अंकों के साथ स्नातक डिग्री तथा राष्ट्रीय/अंतर विश्वविद्यालय/राज्य प्रतियोगिता में भाग लिया हो अथवा एआईओयू/आईओए/एसजीएफआई/भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खेलकूद में अंतर कॉलेज/अंतर क्षेत्रीय/अंतर जिला/अंतर स्कूल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त किया हो
- अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी के साथ स्नातक डिग्री अथवा संबंधित संघो/एआईओयू/ एसजीएफआई या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खेलकूद में राष्ट्रीय/अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त किया हो
- प्रतिनियुक्ति पर सेवाकालीन उम्मीदवार अर्थात प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षा शिक्षक/कोच के लिए 45% अंकों के साथ स्नातक डिग्री तथा न्यूनतम 3 वर्षों का शिक्षण अनुभव।
उपर्युक्त योग्यताएं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को अधिकतम अवसर प्रदान करने के लिए दी गई हैं सामान्य शब्दों में कहें तो शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी या सामान्य शिक्षा में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिसने किसी खेलकूद प्रतियोगिता में भागीदारी की हो, पाठ्यक्रम करने के लिए पात्र है
तथापि विभिन्न प्रकार की छूट, आरक्षण आदि के प्रावधान संबंधित केंद्रीय या राज्य सरकारों के अनुसार देय हैं।
M.P.Ed.-master of physical education
शारीरिक शिक्षा में मास्टर डिग्री कार्यक्रम -एमपीएड
- एमपीएड कक्षा 11 व 12 के छात्रों के लिए शारीरिक शिक्षक तैयार करने का व्यवसायिक पाठ्यक्रम है
- विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रोफेसर/निदेशक/खेल अधिकारी एवं शारीरिक शिक्षक कॉलेजों/शारीरिक विश्वविद्यालय केे विभागों में शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने हेतु शिक्षक तैयार करने हेतु है
- पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष अथवा चार सेमेस्टर में होगी
- योग्यता :-पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए व्यक्ति को कम से कम 50% अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बीपीएड) या समकक्ष। अथवा
- कम से कम 50% अंकों के साथ स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा विज्ञान में स्नातक (बीएससी)
- आरक्षित वर्गों को अर्हता अंकों एवं सीटों के रिजर्वेशन में नियमानुसार छूट देय होगी।
आयु एवं प्रवेश प्रक्रिया
इन कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण संबंधित केंद्र या राज्य सरकारों के सेवा नियमों में विहित है. इन में प्रवेश हेतु संबंधित राज्य सरकार अर्हक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर या प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के माध्यम से प्रवेश देती है
विभिन्न वर्गों को अर्हक परीक्षा प्राप्तांक प्रतिशत में ढील देने तथा सीटों का रिजर्वेशन अलग-अलग राज्यों में अलग अलग है. इन कोर्सेज की फीस एवं अन्य प्रक्रिया के लिए संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें।
राजस्थान में बीपीएड और एमपीएड कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा प्री टेस्ट का आयोजन किया जाता है जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न कॉलेज एवं संस्थान में प्रवेश दिया जाता है.
पीटीआई कोर्स इन राजस्थान
प्रवेश के समय आयु सीमा
बीपीएड कोर्स में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. विभिन्न आरक्षित वर्गों को इसमें नियमानुसार छूट दी गई है जबकि एमपीएड कोर्स में अधिकतम आयु सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं है.
राजस्थान राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इन कोर्सेज में नियमानुसार पदों को आरक्षित किया गया है
प्रवेश के लिए योग्यता
बीपीएड एवं एमपीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी के पास निर्धारित योग्यता होनी चाहिए. प्रवेश संबंधी योग्यता का ऊपर उल्लेख किया जा चुका है तथापि उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उसी के आधार पर बीपीएड एवं एमपीएड में प्रवेश दिया जाएगा।
राजस्थान पीटीआई भर्ती
ऊपर वर्णित कोर्सेज करने के बाद आप राजस्थान में पीटीआई पद की रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान में पीटीआई पद के लिए भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) एवं कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) द्वारा की जाती है.
राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए लेकिन अधिकतम 40 वर्ष नहीं होनी चाहिए तथापि विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है.
शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (physical training instructor grade 3) के लिए उम्मीदवार के पास NCTE से मान्यता प्राप्त सीपीएड बीपीएड या डीपीएड डिप्लोमा होना चाहिए.
शारीरिक परीक्षण अनुदेशक ग्रेड द्वितीय (physical training instructor grade II) के लिए उम्मीदवार को एनसीटीई से मान्यता प्राप्त बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) उत्तीर्ण होना चाहिए।
राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा, नोटिफिकेशन और राजस्थान पीटीआई भर्ती योग्यता 2024 आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित वेबसाइट का लिंक नीचे दिया जा रहा है. आप निम्न लिंक पर क्लिक करके राजस्थान पीटीआई भर्ती केे बारे में और अधिक विस्तृृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Rajasthan staff selection Board
तो मित्रों आपने इस पोस्ट में जाना की पीटीआई कैसे बनते हैं पीटीआई बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए और पीटीआई बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है.डीपीएड (डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन) और बीपीएड (बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन) कोर्स करने के बाद आप भारत में कहीं भी पीटीआई पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त भी कैरियर की क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं यदि आपको यह पोस्ट पीटीआई कैसे बने पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें।
thanks share krne k liye
Thanks for visiting
Sir mera naam Raju hai
Or mai hockey state player hnu
Sir meri dob 12 01 2008
Hai or mai 12 ab paas karunga to kya mai dped kar sakta hnu kya kya mujhe collage mai admission mil jayega ya nahi
DPAD me admishn lene ke liye kya document chhiye hote he
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ आप का मूल निवास, जाति और खेलो संबंधी कोई उपलब्धि हो तो संबंधित प्रमाण पत्र।
BPAD me admishn lene ke liye kya
खेलो संबंधी कोई उपलब्धि ना हो तो क्या कोर्स हो जायेगा क्या
हां कर सकते हैं परंतु ग्रेजुएशन में फिजिकल एजुकेशन विषय होना चाहिए। विस्तार से जानने के लिए यह पढ़े
बीपीएड एमपीएड कोर्स राजस्थान
Kaya dped ke baad bped Kar sakte h.ya ba Karni padegi.meri 12th baad dped 2nd year h.
BA karna hoga.
Sir 10 + 2 + BSc ka rakhi hai yah course kar sakte hain kya
Kar sakte hain lekin kisi khel pratiyogita mein bhag liya Ho.
Main cricket mein state khel chuka Hun notinol khelne ja Raha Hun mujhe PTI banna Hain fees kitni hogi …kitni Saal ki course hogi ..Kaha se hogi ….or is job ki vacancy kab aati Hain
PTI ke liye bped course kre ko sabhi state me karwaya jata ha.PTI ki vacancy government se samaya samay pr nikalti ha.jisaki suchana paper ya net pr dekh sakte hain.
Sir mped krne ke liye kitne national certificate hona jaruri hai
सर्टिफिकेट तो एक ही काफी है MPEd में प्रवेश के लिए खेलों में उपलब्धि के अनुसार अंक दिए जाते हैं।
Sir kya BPED se pahle MPED kar sakte hai meri BA final ke bad age 17 years ho rahi hai
MPEd के लिए BPED होना आवश्यक है।
Sir mai B.A kar chuka hu lakin mai B.A mai ek bhi sports subject nii leya hu . too kya B.P.ED kar skta hu sir. Mera pas koi bhi sports certificate bhi nii hai
नहीं सर। b.a. में कोई शारीरिक शिक्षा (physical education) से संबंधित सब्जेक्ट होना चाहिए या कम से कम विद्यालय स्तर का खेलकूद संबंधी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
SIR ME ARMY SE HU OR MENE ARMY KA PTI COURSE KIYA HA US ME MERI GRAD A++ HA OR ME ABHI 1YEAR ME HU KYA SIR MERA ARMY VALA CERTIFICATE RAJ PTI KE LIYE ELIGIBLE HA KYA SIR
Yes.Raj.PTI के पदों में रक्षा कर्मियों के लिए आरक्षित पद हैं।
Sir m border security force m PTI hu kya m rajasthan m PTI k liye eligible hu.
Sir me B.A kr raha hoon or mere B.A me koi sports subject nahi hai lekin mere pass District level ka certificate hai Kabaddi pratiyogita ka kya me DPAD course kr sakta hoon kya B.A complete hone pr
Sir me 12th
Ke bad bpad kr skti hu kya
Mere pas kabbdi ke prman ptr h
Mujhe PTA bnna h sir
Eske bare me vistar se btaye
Mera dream h sir PTA bnna
Please
BPed ke liye graduation jaruri hai. Physical education subject ke sath graduation Karen.
सर मेरा नाम निर्मला कुमारी है में राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला से हूं, मैने bped 2018 में भोपाल नोबल यूनिवर्सिटी उदयपुर से कर ली है और में PTI भर्ती 2018 वाली में सलेक्ट होकर आज PTI 3rd ग्रेड सरकारी नोकरी कर रही हूं, लेकिन में MPED करना चाहती हूं
क्या में चालू नोकरी में MPED कर सकती हूं,
कर सकते हैं।
Sir
M 12th pass hu 65% se
Mere pass kho-kho & handball state lavel
Parman ptr h muje bped course krna h
Sir bped krne k baad govt teacher physical education k liye written exam konsa hota h
PTI ki bharti nikalte hai
Sir ji namskar raj PTI ki vecnsi kab tak aa skti he ji parjent me ji
सर में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुका हूं और इसके बाद में बीपीएड करना चाहता हूं और मेरे पास राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र है जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका हूं उसके बाद स्टेट लेवल पर खेलने गया था और अब मुझे पीटीआई बनना है क्या मैं इस पीटीआई बनने का योग्य हूं
आप बीपीएड के बाद पीटीआई भर्ती के लिए योग्य हो जाएंगे
Sir… Mere B. A. 2nd year chal raha hai or me PTI ki teyari karna chahta hu to mere ko kya karna padega ………. Mere pas me Rajasthan Kho-kho association ajmer ka certificate bhi hai or bhi statas level ke certificate hai
Please sir batawo
आप बीपीएड या अन्य कोई फिजिकल ट्रेंनिंग कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं।
Sir Mera bped bhi camplit h carrtificate h pr ba Mai 44.50% hi h kya Mai pti Bharti ke liya eligible hu
Yes.
Sir ji m b.a final kar chuka hu or sath me ncc c certificate bhi h to kya m b.p.e.d course kar sakta hu or sath me raning sports certificate h to pti k liye course kar sakta hu plz reply sir ji
Yes aap bped kar sakte hain.puri details isi post me hai
Sir mei BSc physical education se kar raha hu to ismei future kaisa hai sir mei isko leke bahut confused hu tell me sir plz
Aap liye sports ke sath education field me bahut chance hai.
Hello sir mene judo games me state level gold medalist hu national level me participate bhi kiya h….or mera b.a. ,m.a.,b.ed. course bhi kiya hua h….to mujhe kya b.p.ed. keno chahiye…plzz reply sir
Ye aap pr depends hai. Vaise bped kar lenge to aapke pass ek or career option ho jayega.
Sir me rajsthan se hu 12th pass hu district level or 3rd place sartifiket h swiming se to me bped mped koi bi korch kr skta hu kya
Bped ke liye graduation hona jaruri hai
Sir mene 12th pas kr li h muje kiska form lgana cahiy plz sir btaiye na
Dped ya cped.bped ke liye graduation jaruri hai
Sir mera ba MA complet ho chuka h Muje bped krni h lekin mere pas kisi bhi parkar ka sports certificate nhi h toh plz sir Koi rasta btao
Aap physical education subject se additional b.a. kar sakte hain.pti banane ke liye.
Sir meri pas two sartivekat h Kho Kho and thre khud k h keya mujhe bpad m bhgidar rh sakti hu
Yes
Sir mne army me swimming ka course kiya h kya mere ko chhut mile gi rajsthan me PTI me or mne B.A bhi kiya h kya mere ko BPAD Krna jruri h btana sir plz
Bped jaruri hai
Sir mera deped char rha h abhi to pti bhrti me hame samil krenge kya ya puri degree milne k bad krte h
Dped ki Last year Wale pti bharti me eligible hai
sir mera 2017 ba and 2019 bped compled ho gya or ab bhe koi games m partishipet ker skta hu kya or ye valid hoga kya
Yes. Pti bharti me iska aapko bonus milega
Sir mare b.a me koi physical subject nhi kya me b.p.ed Kar sakta
Hun Kya sports certificate he state lavel ka
Sir bped karne ke liye kitni fees lagegi Me pe sport cirtyficate he
Bped Rajasthan University fees 22370 per year
Sir Maine pcb se BSc kiya h or uor se b.Ed kiya h to kya me b.ped kr skta hu kya
B.ped ke liye Bsc me phisical subject hona chahiye
Hello sir girls bhi bped kr skti h kya
Girls bped kar sakti hai or bped & pti ke liye reservation bhi hai
Sir me BA final kr liya h Or ak bhi game certificate nhi h pr mene NCC C kr liya h, kya m bhi bpad me addmition le skta hu sir 7891403319
Sir mere bA me 44/ पर्सेंट है बीपीएड कर सकता हूं
Sir rajasthan me dped ke liye accha collge konsa h or 2 sal ke corsc me fees kitni lagti h
Dped jodhpur
Sir me 12 complete Kiya he or me bhi (बिपिएड) karna chahta hu to
Fis Kitna he
Pti feesh college ke anusar alag alag ho sakti hai
Sir dped ka phiygcal test kb hoga jodhpur colleg me
Ya pahle exam honge
सर मेरी फायनल मे 44.47% वM.A मे 48.58% हे व 12- 59.69% व10 -47.59% तो कया मे MPEd या बीपीएड इनमे से कोनसा कोरस कर सकती हूँ।
Aap bped kijiye aur phir mped
मेरी ग्रेजुशन हो गयी है क्या में शारिरीक शिक्षा में ग्रेजुशन डिग्री को एडीशनल 1वर्ष कि कर सकता हूं क्या सर बताईये??????
B. P. E. Ki degree kar Rakhi 1998 mai or sanvida par laga hua hu panchayat sahaayak nikat bhavishya mai Muje physical teacher banaya ja sakta hai muje Vedhanik suchna Dena ji mere mobile number 9460667714 hai name megh Singh mandawar Bhim Rajasamand
Panchayat sahayak se physical teacher banane jaisa koi rule nhi hai
sir m ba and bped ek saat kar sakta hu kya
Nhi.B.P.ed.ke sath bhi kar sakte.
Sir 12 th ke bad dped kare ya bped.
Konsa course sahi rahega. Dono me
Kya difference h. Age bhavisya me
PTI selection k liye
Bped ke liye graduation jaruri hai
Sir 12 ka bad D.p.ed kar sakta ha kya
D.p.ed kara ya bped kon sa best ha pala
B.A k sat sat D.p.ed bee kar sakata ha per best kon sa ha
B.ped best hai
Sir, Namste
Mera name Lavkush singh h. 12th (Agriculture)pass hun . NCC certificate h
B.tech. complete h
Age 30 h
Sir. Pti banane k liye kya karna hoga
पीटीआई बनने के लिए बीपीएड करना जरूरी है
Sir BA 49% se ki h meri age 35 years h kya m BPEd course ker sakti hu